नेशनल खो-खो प्रतियोगिता में तीसरे दिन विभिन्न राज्यों की टीमों ने दिखाया दमखम

संवाद सहयोगी हांसी सिसाय रोड स्थित हिन्दू सीनियर सैकेंडरी स्कूल में चल रही सात दिवसीय न

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Nov 2019 02:25 AM (IST) Updated:Wed, 13 Nov 2019 06:15 AM (IST)
नेशनल खो-खो प्रतियोगिता में तीसरे दिन विभिन्न राज्यों की टीमों ने दिखाया दमखम
नेशनल खो-खो प्रतियोगिता में तीसरे दिन विभिन्न राज्यों की टीमों ने दिखाया दमखम

संवाद सहयोगी, हांसी: सिसाय रोड स्थित हिन्दू सीनियर सैकेंडरी स्कूल में चल रही सात दिवसीय नेशनल खो-खो प्रतियोगिता के तीसरे दिन का शुभारंभ हांसी-द्वितीय के खंड मौलिक शिक्षा अधिकारी राजेश जैन ने किया। खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए राजेश जैन ने कहा कि खिलाड़ी अपने कैरियर के साथ-साथ देश का नाम भी रोशन कर रहे हैं तथा खेल के क्षेत्र में अपार संभावनाएं होती हैं खेलों से सम्पूर्ण विकास होता है। सोमवार को तीसरे दिन हिन्दू स्कूल हांसी ने एसआइएस पब्लिक स्कूल संगरूर, श्री बाला विद्यालय प्रेमपुर ने साईं इंटरनेशनल भुवनेश्वर को हराया। वहीं एम.वी. कॉन्वैन्ट स्कूल प्रयागराज, इंडियन स्कूल, एल मबेला ओमान टीम ने भी जीत दर्ज की। इस अवसर पर हांसी स्कूल एसोसिएशन के प्रधान बलराज सिंह, निरीक्षक संतोष कुमार सिंह, निरीक्षक सचिन पाल, राजेश कासनिया, राजकुमार पंघाल, रविन्द्र शर्मा, डा. बलबीर सिंह, सुरेश पंघाल आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी