कड़ाके की ठंड में टीचरों के छूटे पसीने, पहले ही दिन नहीं चला एमआइएस पोर्टल, कैसे होगी तबादला प्रक्रिया पूरी

हरियाणा में 15 जनवरी से तबादलों के लिए यह पोर्टल खुल जरूर गया। लेकिन अपना परफोरमेंस का डाटा अपलोड नहीं कर पा रहे हैं। डाटा अपलोड का कार्य 21 जनवरी तक पूरा करना है। ऐसे में पोर्टल की यही चाल रही तो समय से तबादला प्रक्रिया कैसे पूरी हो पाएगी।

By Naveen DalalEdited By: Publish:Sun, 16 Jan 2022 06:28 PM (IST) Updated:Sun, 16 Jan 2022 06:28 PM (IST)
कड़ाके की ठंड में टीचरों के छूटे पसीने, पहले ही दिन नहीं चला एमआइएस पोर्टल, कैसे होगी तबादला प्रक्रिया पूरी
भिवानी में 449 प्राइमरी स्कूल और इनमें 1600 से अधिक अध्यापक हैं कार्यरत।

सुरेश मेहरा, भिवानी। पसंदीदा स्कूल पाने की चाहत में गुरुजनों के कड़ाके की ठंड में पहले ही दिन से पसीने छूट रहे हैं। एमआइएस (मैनेजमेंट इन्फोरमेशन सिस्टम) पोर्टल बार-बार चकमा दे रहा है। एक तो ज्यादातर गुरुजी कंप्यूटर का क ख ग नहीं जानते। किसी सीएससी (कामन सर्विस सेंटर) पर जाएं तो पोर्टल जवाब दे रहा है।

29 जनवरी को होने है तबादला के आदेश

15 जनवरी से तबादलों के लिए यह पोर्टल खुल जरूर गया पर गुरुजी अपनी परफोरमेंस का डाटा अपलोड नहीं कर पा रहे हैं। डाटा अपलोड का कार्य 21 जनवरी तक पूरा करना है। ऐसे में पोर्टल की यही चाल रही तो समय से तबादला प्रक्रिया कैसे पूरी हो पाएगी। अध्यापकों ने अपनी परफोरमेंस के आप्शन भरने शुरू किए तो निर्धारित स्कूलों की संख्या नहीं दिख रही थी। इसके अलावा किसी अध्यापक ने गलती से एनीव्हेयर पर क्लिक कर दिया तो उसमें एडिट का आप्शन नहीं आ रहा था। डाटा अपलोड करने के बाद 29 जनवरी को तबादला के आदेश होने हैं।

जिले के 449 प्राइमरी स्कूलोें में 1600 से अधिक हैं अध्यापक

जिले में 449 प्राइमरी स्कूल हैं। इनमें अध्यापक और हेड टीचर मिला कर 1600 से अधिक हैं। शिक्षा विभाग ने प्रत्येक जिला सात जोन में बांटा है।

जोन को इस तरह से किया गया विभाजित

पहला जोन जिला मुख्यालय को बनाया है। दो नंबर जोन नगरपरिषद की बाउंड्री से 10 किलो मीटर तक बनाया है। तीन नंबर जोन खंड मुख्याल को बनाया गया है। चार नंबर जोन हाइवे पर आने वाले स्कूलों का बनाया गया है। पांचवा जोन खंड से 10 किलो मीटर दूरी तक रहेगा। छह नंबर जोन ब्लाक से 10 से 20 किलोमीटर दूरी तक का रहेगा। सातवां जोन 20 किलो मीटर से ज्यादा दूरी वाले स्कूलों का बनाया गया है।

पहले दिन से गुरुजनों को यह आ रही हैं परेशानी

बार-बार पोर्टल बंद हो जाता है यानि सुचारू रूप से नहीं चल रहा। डाटा अपडेट करने के बाद स्कूलों की जो निर्धारित संख्या है वह नहीं दिख रही। गलती से एनी व्हेयर पर क्लिक हो जाता है तो उसे दोबारा अवसर नहीं मिलता। साइट पर एडिट का आप्शन तो है पर पोर्टल पर एडिट नहीं हो रहा है।

अध्यापक बोले पहले दिन ही यह हाल है तो कैसे पूरा होगा काम

जिला प्रधान भूपेंद्र चाहार, जिला उप प्रधान धर्मबीर टाला, खंड तोशाम प्रधान अनिल सांगवान, अनिल रंगा, मुख्य शिक्षक राजकुमार, अध्यापिका सुनीता आदि ने बताया कि पोर्टल तो खुल गया पर यह सही से काम नहीं कर रहा है। ऐसे में अध्यापकों को अपना डाटा अपलोड करने में दिक्कतों से दो चार होना पड़ रहा है। विभाग के आला अधिकारियों को इस पर तुरंत प्रभाव से संज्ञान लेना चाहिए ताकि अध्यापक समय पर अपना डाटा अपलोड कर सकें और तबादला प्रक्रिया समय पर पूरी हो सके।

chat bot
आपका साथी