अध्यापक पात्रता परीक्षा-2022 : हिसार में 45 केंद्रों पर तीन शिफ्ट में 26 हजार 821 विद्यार्थी देंगे परीक्षा

आगामी 3 दिसंबर को लेवल तृतीय की परीक्षा बाद दोपहर सायं 3 से 530 बजे तक व 4 दिसंबर को प्रात 10 से दोपहर 1230 बजे तक लेवल द्वितीय तथा सायं 3 से 530 बजे तक लेवल प्रथम की परीक्षा होगी।

By Jagran NewsEdited By: Publish:Mon, 28 Nov 2022 07:58 PM (IST) Updated:Mon, 28 Nov 2022 07:58 PM (IST)
अध्यापक पात्रता परीक्षा-2022 : हिसार में 45 केंद्रों पर तीन शिफ्ट में 26 हजार 821 विद्यार्थी देंगे परीक्षा
अध्यापक पात्रता परीक्षा-2022 को लेकर आयोजित बैठक में उपस्थित उपायुक्त उत्तम सिंह व अन्य अधिकारीगण।

जागरण संवाददाता, हिसार। हिसार उपायुक्त उत्तम सिंह ने हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित की जाने वाली अध्यापक पात्रता परीक्षा-2022 को जिले में सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न करवाने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। वे सोमवार को लघु सचिवालय परिसर स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंस सभागार में एचटेट परीक्षा के आयोजन को लेकर मुख्य सचिव संजीव कौशल की अध्यक्षता में आयोजित वीसी के उपरांत अधिकारियों की बैठक ले रहे थे। बैठक में पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह व अतिरिक्त उपायुक्त नीरज भी उपस्थित थे।

परीक्षा के संचालन को लेकर 30 नवंबर को भी दोपहर 12:30 बजे ड्यूटी मजिस्ट्रेट, शिक्षा बोर्ड के प्रतिनिधि, एचटेट कोचिंग प्रतिनिधि एवं परीक्षा केंद्र अधीक्षकों की एक बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा को लेकर जिले में 45 केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 26 हजार 821 विद्यार्थी परीक्षा देंगे।

उपायुक्त ने बताया कि एचटेट परीक्षा लेवल प्रथम (प्राइमरी टीचर), लेवल द्वितीय (टीजीटी टीचर) तथा लेवल तृतीय (पीजीटी लेक्चरर) की होगी। उन्होंने बताया कि आगामी 3 दिसंबर को लेवल तृतीय की परीक्षा बाद दोपहर सायं 3 से 5:30 बजे तक व 4 दिसंबर को प्रात: 10 से दोपहर 12:30 बजे तक लेवल द्वितीय तथा सायं 3 से 5:30 बजे तक लेवल प्रथम की परीक्षा होगी।

उपायुक्त ने बताया कि परीक्षा के दिन परीक्षा केंद्रों के आस-पास फोटो स्टेट की सभी दुकानें बंद रहेंगी। परीक्षा केंद्रों के आस-पास के क्षेत्र में धारा-144 लगाई जाएगी ताकि परीक्षा का संचालन सुचारू ढंग से किया जा सके। परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे, जैमर तथा वीडियोग्राफी के प्रबंध करने के निर्देश दिए गए हैं।

पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर कानून व्यवस्था बनाए रखने के दृष्टिïगत सुरक्षा के समुचित प्रबंध किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि दोनों दिन उच्च अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी जो परीक्षा केंद्रों पर निगरानी रखेगें। इस अवसर पर संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी