विद्यार्थियों को सिखाया वेस्ट मेटीरियल से क्राफ्ट बनाना

संवाद सहयोगी हिसार रीसाइक्लिग को बढ़ावा देने व प्लास्टिक के प्रयोग को कम करने को लेकर

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Oct 2019 12:01 AM (IST) Updated:Tue, 22 Oct 2019 06:27 AM (IST)
विद्यार्थियों को सिखाया वेस्ट मेटीरियल से क्राफ्ट बनाना
विद्यार्थियों को सिखाया वेस्ट मेटीरियल से क्राफ्ट बनाना

संवाद सहयोगी, हिसार : रीसाइक्लिग को बढ़ावा देने व प्लास्टिक के प्रयोग को कम करने को लेकर टेलेंटिला आर्ट फैक्ट्री की निर्देशिका अनुराधा खरे द्वारा एएम इंटरनेशनल स्पो‌र्ट्स स्कूल बरवाला में एक वर्कशॉप का आयोजन किया किया गया। इसमें कई तरह के वेस्ट मेटीरियल से क्राफ्ट बनाना सिखाया गया। वहां उपस्थित अन्य सदस्यों को पुनर्चक्रण को एक आदत में लेने की बात बताई। गौरतलब है कि सरकार ने पॉलीथिन बैन कर रखा है इसी अभियान को आगे बढ़ाते हुए बच्चों ने प्लास्टिक बॉटल्स, पुराने अखबार, एग्स शेल्स, एग्स ट्रे आदि के खूबसूरत क्राफ्ट बनाए। रीसाइक्लिग के बारे में विद्यार्थियों को जानकारी दी कि आज के समय में रीसाइक्लिग क्यों आवश्यक हैं। जिसमें विद्यालय की संचालिका सुदेश पुनिया सहित विद्यालय का पूरे स्टाफ, विनीत खरे और विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। इस वर्कशॉप का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण सुरक्षा था।

chat bot
आपका साथी