पटरी पर लौट रहीं व्यवस्थाएं, हिसार में तीन हजार से अधिक लोगों के घर सिस्टम से पहुंची ऑक्‍सीजन

ऑक्सीजनएचआरवाईडॉटआईएन पोर्टल पर अभी तक कुल 4427 आवेदन प्राप्त हुए है इनमें से 3937 आवेदनों पर कार्यवाही करते हुए ऑक्सीजन सिलेंडर वितरित किए गए। 476 आवेदन रिजेक्ट किए गए हैं जबकि 14 आवेदनों पर जल्द ही कार्यवाही करते हुए आक्सीजन आपूर्ति दी जाएगी।

By Manoj KumarEdited By: Publish:Fri, 04 Jun 2021 09:55 AM (IST) Updated:Fri, 04 Jun 2021 09:55 AM (IST)
पटरी पर लौट रहीं व्यवस्थाएं, हिसार में तीन हजार से अधिक लोगों के घर सिस्टम से पहुंची ऑक्‍सीजन
हिसार में ऑक्‍सीजन की किल्‍लत अब खत्‍म हो गई है

हिसार, जेएनएन। हिसार जिले में होम आइसोलेट कोरोना संक्रमित व अन्य गंभीर बीमारियों से जूझ रहे 3937 जरूरतमंदों को मिशन ऑक्सीजन के तहत ऑक्सीजन सिलेण्डर की आपूर्ति दी गई है। ऑक्सीजनएचआरवाईडॉटआईएन पोर्टल पर अभी तक कुल 4427 आवेदन प्राप्त हुए है, इनमें से 3937 आवेदनों पर कार्यवाही करते हुए ऑक्सीजन सिलेंडर वितरित किए गए। 476 आवेदन रिजेक्ट किए गए हैं, जबकि 14 आवेदनों पर जल्द ही कार्यवाही करते हुए आक्सीजन आपूर्ति दी जाएगी। उन्होंने कहा कि होम आइसोलेट कोरोना संक्रमित व अन्य गंभीर बीमारियों से जूझ रहे मरीजों को घर द्वार पर ही ऑक्सीजन की आपूर्ति मिलने से उनकी मुश्किलें समाप्त हुई है। इस कार्य में जिले की विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाएं रैडक्रॉस के साथ मिलकर जरूरतमंदों को लगातार ऑक्सीजन आपूर्ति सेवा दे रहीं हैं।

आयुष पद्धति की ओपीडी शुरू लें लाभ

आयुष पद्धति के माध्यम से स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने के लिए जिले में आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी की ओपीडी पुन: आरंभ की गई है। ओपीडी सप्ताह में तीन दिन सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को प्रात: 9 से 1 बजे तक खोली जाएगी। इस दौरान सभी आयुर्वेदिक, युनानी, होम्योपेथिक, फिजिश्यिन चिकित्सा अधिकारी अपनी सेवाएं देगें।पिछले दिनों कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों के मद्देनजर विभाग के डॉक्टरों की कोरोना डयूटी के चलते आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी की ओपीडी को बंद कर दिया गया था, लेकिन अब आयुष विभाग के महानिदेशक के द्वारा जारी आदेशों के अनुरूप इन्हें फिर से खोला गया है। आदेशों में कहा गया है कि विभाग के चिकित्सक कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए अपनी जिम्मेवारियों का भी पूर्व की तरह निर्वहन करते रहेंगे।

कोरोना को लेकर यह है स्थिति

कोरोना महामारी को लेकर तीसरी लहर की चेतावनी को जिलावासी गंभीरता से लें, क्योंकि जरा सी लापरवाही फिर से भारी पड़ सकती है। उन्होंने कहा कि जिले में कोरोना संक्रमण के मामले अभी भी सामने आ रहे है। वीरवार को कोरोना संक्रमण के 93 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही 267 संक्रमितों को कोरोना से रिकवर होने पर डिस्चार्ज किया गया है। जिले का रिकवरी रेट 95.95 प्रतिशत हो गया है। संक्रमण के अभी तक कुल 53 हजार 275 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से कुल 51 हजार 120 संक्रमित कोरोना से रिकवर हो चुके हैं। जिले में अब 1 हजार 143 सक्रिय मरीज हैं, जिनका उपचार चल रहा है। अभी तक कोरोना संक्रमण के कारण 1012 लोगों की मृत्यु हुई है। सीएमओ ने कहा कि महामारी से बचाव के लिए सभी नागरिक मास्क, शारीरिक दूरी व स्वच्छता के नियमों की पालना के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी सभी गाइडलाईन का पालन करें।

chat bot
आपका साथी