पंजाबी भवन में आज स्वामी ज्ञानानंद दिव्य गीता सत्संग में देंगे उपदेश

स्वामी ज्ञानानंद महाराज तीनों दिन प्रवचन देंगे

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 Nov 2021 07:17 PM (IST) Updated:Sun, 21 Nov 2021 07:17 PM (IST)
पंजाबी भवन में आज स्वामी ज्ञानानंद दिव्य गीता सत्संग में देंगे उपदेश
पंजाबी भवन में आज स्वामी ज्ञानानंद दिव्य गीता सत्संग में देंगे उपदेश

- स्वामी ज्ञानानंद महाराज तीनों दिन प्रवचन देंगे

- डिप्टी स्पीकर सहित कई विधायक व समाजसेवी आएंगे

फोटो- 29

जागरण संवाददाता, हिसार: श्रीकृष्ण कृपा सेवा समिति एवं जीओ गीता के तत्वाधान में सेक्टर 14 में गेट नम्बर एक के पास निर्माणाधीन पंजाबी भवन में 22 से 24 नवंबर तक सायं 4:00 बजे से 6:30 बजे तक होने वाले दिव्य गीता सत्संग में गीता मनीषी महामंडलेश्वर स्वामी ज्ञानानंद महाराज रोजाना प्रवचन देंगे। सत्संग में प्रदेश भर से अनेक महानुभाव भाग लेंगे। श्रीकृष्ण कृपा सेवा समिति एवं जीओ गीता के सतीश महता ने बताया कि सत्संग के पहले दिन हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा व विधायक डा. कमल गुप्ता मुख्यातिथि के रुप में भाग लेंगे। अध्यक्षता जिला भाजपा के पूर्व अध्यक्ष सुरेन्द्र पूनिया व हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के अध्यक्ष बजरंग दास गर्ग करेंगे। विशिष्ट अतिथि एचएयू के कुलपति प्रो. बीआर कम्बोज होंगे। इस मौके पर गरिमामयी उपस्थिति समाजसेवी अक्षय मलिक, नीरज वर्मा, ओमप्रकाश महता व जगत हिदुजा की रहेगी। 23 नवम्बर को सत्संग के दूसरे दिन नगर निगम के मेयर गौतम सरदाना व हांसी के विधायक विनोद भ्याणा मुख्यातिथि होंगे। अध्यक्षता समाजसेवी संजय धवन व सीनियर डिप्टी मेयर अनिल मानी करेंगे। विशिष्ट अतिथि लुवास के कुलपति प्रो. गुरदयाल होंगे। गरिमामयी उपस्थिति एचएयू के रजिस्ट्रार सुरेन्द्र महता, समाजसेवी विजय ढल, देशराज मनचंदा व डॉ. किशोर गोयल की रहेगी। महता ने बताया कि सत्संग के अंतिम दिन 24 नवम्बर को बरवाला के विधायक जोगीराम सिहाग मुख्यातिथि के रुप में उपस्थित होंगे। अध्यक्षता डा. सुमित भाटिया व डा. उमेश कालड़ा करेंगे। विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक वेद नारंग व समाजसेवी अनिल तनेजा होंगे तथा गरिमामयी उपस्थिति समाजसेवी राजकुमार ऐलावादी, धर्मेन्द्र अरोड़ा प्रदीप मनचंदा व सुभाष बंसल गोरखपुरिया की रहेगी।

chat bot
आपका साथी