सुपर-100 परीक्षा की परीक्षा कल, 451 विद्यार्थी लेंगे भाग, हरियाणा शिक्षा विभाग की तैयारियां पूरी

हरियाणा शिक्षा विभाग की ओर से सोमवार नौ अगस्त को सुपर-100 की परीक्षा आयोजित करवाई जाएगी। इसके लिए विभागीय अधिकारियों ने अपने स्तर पर तैयारियां पूरी कर ली हैं। परीक्षा को लेकर विभाग के अधिकारियों ने गाइडलाइन और निर्देश भी कर दिए हैं।

By Manoj KumarEdited By: Publish:Sun, 08 Aug 2021 10:10 AM (IST) Updated:Sun, 08 Aug 2021 10:10 AM (IST)
सुपर-100 परीक्षा की परीक्षा कल, 451 विद्यार्थी लेंगे भाग, हरियाणा शिक्षा विभाग की तैयारियां पूरी
सुपर-100 की नोडल अधिकारी पूर्णिमा गुप्ता ने बताया कि परीक्षा की तैयारियां पूरी हो गई हैं।

जागरण संवाददाता, हिसार। स्कूलों के मेधावी विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए शिक्षा विभाग की ओर से सोमवार नौ अगस्त को सुपर-100 की परीक्षा आयोजित करवाई जाएगी। इसके लिए विभागीय अधिकारियों ने अपने स्तर पर तैयारियां पूरी कर ली हैं। परीक्षा को लेकर विभाग के अधिकारियों ने गाइडलाइन और निर्देश भी कर दिए हैं। खास तौर पर निर्देश दिए गए हैं कि परीक्षा केंद्र पर 451 विद्यार्थी परीक्षा देंगे।

सुपर-100 की नोडल अधिकारी पूर्णिमा गुप्ता ने बताया कि परीक्षा की तैयारियां पूरी हो गई हैं। शिक्षा सत्र 2021-23 के लिए मेधावी विद्यार्थियों का चयन किया जाना है। इसके लिए परीक्षा होगी। परीक्षा से पहले सामान उपलब्ध करवा दिया गया है। ये परीक्षा ओएमआर शीट पर होगी। परीक्षा अधीक्षक की नियुक्ति कर दी गई है। सरकार की योजना है कि मेधावी विद्यार्थयों काे कंपीटिशन की परीक्षाओं की तैयारी करवाई जाएगी। इसके लिए विद्यार्थियों का चयन करने कके लिए परीक्षा होगी।

आवेदन हो चुके हैं और अब परीक्षा केंद्रों का गठन भी कर दिया गया है। परीक्षा ओएमआर शीट पर होगी। परीक्षा केंद्रों के संचालन के लिए संबंधित विद्यालयाें के ही अध्यापक-अध्यापिकताओं की ड्यूटियां लगाई जाएगी। हिसार की नोडल ऑफिसर पूर्णिमा गुप्ता ने बताया कि सुपर-100 स्कीम के तहत परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया गया था। जिला शिक्षा अधिकारी कुलदीप सिहाग ने बताया कि परीक्षा की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

विद्यार्थियों के लिए जरूरी निर्देश

- परीक्षा सुबह 11:00 बजे से दोपहर 1:00 बजेे तक आयोजित की जाएगी।

- परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र में परीक्षा आरंभ होने से आधा घंटा पहले यानी प्रात: 10:30 बजे तक आने की अनुमति होगी।

- परीक्षा शुरू होने के आधे घंटे यानि 11:30 बजे के बाद किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

- परीक्षा समाप्ति से पहले किसी भी परीक्षार्थी को केंद्र छोड़ने की अनुमति नहीं होगी।

- परीक्षार्थी प्रश्न पत्र परीक्षा खत्म होने के बाद घर लेकर जा सकते हैं।

- नकल रोकने के लिए व्यापक प्रबंध किए जाएंगे, नकल करता पकड़ा गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।

- परीक्षार्थी रोल नंबर के अलावा किसी भी अन्य तरह की सामग्री जैसे कैल्कूलेटर, मोबाइल और अन्य इलेक्ट्रोनिक्स गैजेट परीक्षा केंद्र पर लेकर नहीं जा पाएंगे।

परीक्षा से पहले विभाग ने जारी की गाइडलाइन

- कोविड-19 नियमों का सख्ती से पालन किया जाए।

- सभी कमरों में सात अगस्त तक पूरी तरह सैनिटाइज करके कमरे बंद कर दिए जाएं।

- परीक्षा शुरू होने से पहले 12 या 18 परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था की जाए।

- एक पंक्ति में छह से ज्यादा परीक्षार्थियों को न बैठाया जाए।

chat bot
आपका साथी