खरकड़ी में बीवी-बच्चे लेने आए दामाद को ¨बडों से हमला कर घायल करने का आरोप

हिसार भिवानी के गांव ढाणा लाडनपुर निवासी महेंद्र वीरवार को बीवी-बच्चे

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Feb 2019 08:04 PM (IST) Updated:Fri, 22 Feb 2019 08:04 PM (IST)
खरकड़ी में बीवी-बच्चे लेने आए दामाद को ¨बडों से हमला कर घायल करने का आरोप
खरकड़ी में बीवी-बच्चे लेने आए दामाद को ¨बडों से हमला कर घायल करने का आरोप

जागरण संवाददाता, हिसार : भिवानी के गांव ढाणा लाडनपुर निवासी महेंद्र वीरवार को बीवी-बच्चे लेने गांव खरकड़ी में ससुराल में आया था। आरोप है कि उसकी पत्नी ने अपने दो भाइयों और मां-बाप के साथ मिलकर उसकी जबरदस्त पिटाई कराई। उसका आरोप है कि सालों ने ¨बडों से हमला कर घायल कर दिया। उसने कहा कि पत्नी घर से दो बच्चों के साथ बिना बताए आ गई और वह 50 हजार रुपये भी निकाल लाई। सिविल अस्पताल में दाखिल महेंद्र ¨सह ने बताया करीब 12 साल पहले उसकी शादी खरकड़ी गांव की युवती हुई थी। पत्नी सात महीने मायके में रहने के बाद 10 दिन पहले ससुराल आई थी। वह वीरवार को सुबह काम करने पर चला गया। उसे दोपहर को पता चला कि पत्नी दोनों बच्चों को लेकर बिना बताए मायके चली गई है। वह लौटा तो सामान बिखरा पड़ा था और अलमारी से 50 हजार रुपये गायब थे। वह बाद में पत्नी और बच्चों को लेने के लिए खरकड़ी पहुंचा। उसने सास-ससुर को बताया कि यह हमें बिना बताए आई है। यह 50 हजार रुपये निकाल लाई है। इस पर उसके दो साले आग-बबूला हो गए। वे बहन की गलती मानने की बजाय मुझ पर ¨बडों से हमला करने लगे। मेरी पत्नी और सास-ससुर ने मुझे छुड़ाने की बजाय हमलावरों का सहयोग किया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी