हिसार में सोमवार को कोरोना संक्रमितों में देखने को मिली हल्‍की गिरावट, 198 मिले नए केस

हिसार में रिकवरी रेट घटकर 95.94 प्रतिशत हो गया है। उन्होंने बताया कि जिले में 8 लाख 53 हजार 710 लोगों की जांच की जा चुकी है संक्रमण के कुल 55 हजार 665 मामले सामने आ चुके हैं। अब तक कुल 53 हजार 403 लोग कोरोना से रिकवर हो चुके।

By Manoj KumarEdited By: Publish:Mon, 17 Jan 2022 04:38 PM (IST) Updated:Mon, 17 Jan 2022 04:38 PM (IST)
हिसार में सोमवार को कोरोना संक्रमितों में देखने को मिली हल्‍की गिरावट, 198 मिले नए केस
हिसार में कोरोना के एक्टिव केस बढक़र 1120 हो गए हैं

जागरण संवाददाता, हिसार। बीते तीन दिनों की तुलना में हिसार में कोरोना केसों में हल्‍की गिरावट देखने को मिली है। बीते दो से तीन दिनों से कोरोना के नए केस 250 से उपर आ रहे थे। वहीं आज डिप्टी सीएमओ डॉ सुभाष खतरेजा ने बताया कि सोमवार को जिले में कोरोना संक्रमण के 198 नए मामले आए हैं। जिले में एक्टिव केस बढक़र अब 1120 हो गए हैं, रिकवरी रेट घटकर 95.94 प्रतिशत हो गया है। उन्होंने बताया कि जिले में 8 लाख 53 हजार 710 लोगों की जांच की जा चुकी है, जिसमें संक्रमण के कुल 55 हजार 665 मामले सामने आ चुके हैं। अब तक कुल 53 हजार 403 लोग कोरोना से रिकवर हो चुके हैं।

वैक्सीनेशन अभियान : जिले में 20 लाख 88 हजार 923 वैक्सीनेशन डोज दी गई

हिसार । कोरोना महामारी की तीसरी लहर के खतरों को सीमित करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में सघन वैक्सीनेशन अभियान लगातार जारी है। डिप्टी सिविल सर्जन डॉ तरूण ने बताया कि अभियान के तहत अभी तक कुल 20 लाख 88 हजार 923 वैक्सीन डोज दी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि 12 लाख 55 हजार 435 लोगों को वैक्सीन की प्रथम डोज तथा 8 लाख 33 हजार 488 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी जा चुकी है। इसी प्रकार से 14 हजार 580 हेल्थ केयर वर्कर ने पहली डोज, 14 हजार 445 ने दूसरी डोज तथा 3 हजार 55 हेल्थ केयर वर्कर ने प्रिकॉशनरी डोज ली है।

8 हजार 785 फ्रंट लाइन वर्कर्स ने पहली डोज, 8 हजार 667 ने दूसरी डोज तथा 404 फ्रंट लाइन वर्कर्स ने प्रिकॉशनरी डोज ली है। उन्होंने बताया कि 60 वर्ष से ऊपर के 1 लाख 62 हजार 224 नागरिकों ने पहली डोज, 1 लाख 20 हजार 659 लोगों ने दूसरी डोज तथा 360 लोगों ने प्रिकॉशनरी डोज भी ली है। इसी तरह से 45 से 60 आयु वर्ग के 2 लाख 59 हजार 616 लोगों ने प्रथम डोज तथा 1 लाख 97 हजार 744 लोगों ने दूसरी डोज ले ली है। 18 से 44 आयु वर्ग के 7 लाख 47 हजार 407 लोगों ने वैक्सीन की पहली डोज तथा 4 लाख 91 हजार 973 ने दूसरी डोज ली है। उन्होंने बताया कि 15 से 18 आयु वर्ग के 62 हजार 923 युवाओं ने वैक्सीन की पहली डोज ली हैं।

जिले में बिना मास्क पाए जाने वाले 5486 व्यक्तियों के किए चालान

हिसार । कोविड-19 के दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे मामलों के दृष्टिगत प्रत्येक नागरिक के लिए मास्क लगाना अनिवार्य है। पुलिस विभाग द्वारा मास्क की अवहेलना करने वाले व्यक्तियों के चालान काटे जा रहे हैं।

यह जानकारी देते हुए डीआईजी बलवान सिंह राणा ने बताया कि विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बगैर मास्क पाए जाने वाले व्यक्तियों के चालान करने के निर्देश दिए गए हैं। विभाग द्वारा लोगों को वैक्सीन लगवाने हेतु भी जागरूक किया जा रहा है। कोरोना महामारी की तीसरी लहर के दृष्टिगत जिले में अब तक 5486 व्यक्तियों के चालान किए गए हैं। बगैर मास्क पाए जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति का 500 रुपये का चालान किया जा रहा है।

उन्होंने जिले के सभी नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे सुरक्षा के दृष्टिगत वैक्सीन की दोनो डोज लेना सुनिश्चित करें तथा दूसरे व्यक्तियों को भी वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करें। जिन व्यक्तियों ने वैक्सीन की पहली डोज ले ली है वे निर्धारित समय पर अपनी दूसरी डोज लेने के साथ-साथ कोविड-19 के दृष्टिगत निर्धारित किए गए मापदंडों की पूरी तरह से पालना करना सुनिश्चित करें।

chat bot
आपका साथी