सिरसा में जिस गांव में जन्मी सबसे ज्यादा बेटियां, उन बेटियों ने पेश की मिसाल, स्वास्थ्य विभाग करेगा सम्मानित

सिरसा के गांव फग्गू की दसवीं कक्षा की टापर बेटियों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा सम्मानित किया जाएगा। टापर बेटियां नीतिका शर्मा शरणदीप कौर व हरप्रीत कौर को सरकार की योजना के तहत प्रोत्साहन के रूप में बैंक अकाउंट में डेढ़ लाख रुपया जमा करवाया जाएगा।

By Rajesh KumarEdited By: Publish:Tue, 07 Sep 2021 06:07 PM (IST) Updated:Tue, 07 Sep 2021 06:07 PM (IST)
सिरसा में जिस गांव में जन्मी सबसे ज्यादा बेटियां, उन बेटियों ने पेश की मिसाल, स्वास्थ्य विभाग करेगा सम्मानित
सिरसा की तीन बेटियों को सम्मानित करेगा स्वास्थ्य विभाग।

जागरण संवाददाता, सिरसा। वर्ष 2020 में लिंगानुपात में जिले में सर्वश्रेष्ठ रहे गांव फग्गू की दसवीं कक्षा की टापर बेटियों को बुधवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा सम्मानित किया जाएगा। टापर बेटियां नीतिका शर्मा, शरणदीप कौर व हरप्रीत कौर को स्वास्थ्य विभाग के निदेशक तथा सिविल सर्जन डा. मनीष बंसल सम्मानित करेंगे। सरकार की योजना के तहत प्रोत्साहन के रूप में तीनों बेटियों के बैंक अकाउंट में डेढ़ लाख रुपया जमा करवाया जाएगा। जिसके तहत दसवीं कक्षा में पहली बेटी को 75 हजार, दूसरी बेटी को 45 हजार व तीसरे स्थान पर रहने वाली छात्रा को 30 हजार रुपये दिये जाएंगे। इससे पहले वर्ष 2019 में गांव देसूजोधा व वर्ष 2018 में गांव जगमालवाली की तीन बेटियों को सम्मानित किया गया था। पर्ष 2017 में रिसालियाखेड़ा व वर्ष 2016 में गांव बेगू को बेस्ट विलेज का अवार्ड दिया गया था। 

बेस्ट विलेज अवार्ड योजना की थी शुरू 

राज्य सरकार ने लिंगानुपात में सुधार लाने के लिए वर्ष 2002 में बेस्ट विलेज अवार्ड योजना शुरू की थी। जिसमें जिले के अव्वल गांवों की तीन बेटियों को प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया जाता है। इस योजना में उन गांवों को शामिल किया जाता है जिनकी जनसंख्या पांच हजार से अधिक होती हे। वर्ष 2020 में जिले में फग्गू गांव को बेस्ट विलेज के रूप में चुना गया था। 5136 की जनसंख्या वाले इस गांव में बेटों के मुकाबले 20 बेटियां ज्यादा जन्मी थी। जबकि गांव में एक हजार लड़कों के अनुपात में 1741 बेटियां जन्मी थी। 

तीन बेटियों को किया जाएगा सम्मानित

सिरसा में पीएनडीटी सेल के नोडल अधिकारी डा. दीपक कंबोज ने बताया कि वर्ष 2020 में लिंगानुपात में जिले के बेस्ट गांव फग्गू की तीन होनहार बेटियों को सिविल सर्जन व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के द्वारा सम्मानित किया जाएगा। तीनों टापर बेटियों के बैंक खाते में डेढ़ लाख रुपये की राशि दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी