शीशपाल चालिया दूसरी बार संत शिरोमणी श्री गुरु रविदास महासभा के बने प्रधान

एक तरफ रही जीत 697 में से 518 वोट लेकर जीते और बने प्रधान

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 07:21 AM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 07:21 AM (IST)
शीशपाल चालिया दूसरी बार संत शिरोमणी श्री गुरु रविदास महासभा के बने प्रधान
शीशपाल चालिया दूसरी बार संत शिरोमणी श्री गुरु रविदास महासभा के बने प्रधान

फोटो 48

-एक तरफ रही जीत, 697 में से 518 वोट लेकर जीते और बने प्रधान

जागरण संवाददाता, हिसार : संत शिरोमणी श्री गुरु रविदास महासभा के चुनाव रविवार को सिरसा बाईपास स्थित रविदास छात्रावास में आयोजित हुए। महासभा के मतदाताओं ने लगातार दूसरी बार फिर शीशपाल चालिया को बड़ी जीत से विजेता बनाते हुए प्रधान चुना। शीशपाल चालिया को 697 में से 518 मत मिले और वे विजेता बने। प्रधान पद के लिए तीन उम्मीदवार मैदान में थे। जिसमें शीशपाल चालिया के अलावा बलवान सिंह और सतीश कुमार मैदान में थे। रविवार को हुए चुनाव चार पदोंके लिए जिसमें प्रधान, उपप्रधान, महासचिव और कोषाध्यक्ष शामिल है। इन चारों पदों पर शीशपाल चालिया की पकड़ रही।

चुनाव अधिकारी एडवोकेट पवन तुंदवाल ने बताया कि संत शिरोमणी श्री गुरु रविदास महासभा का चुनाव सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न हुआ। वर्तमान में महासभा के 900 वोट बने हुए हैं। चुनाव में 697 मतदाताओं ने वोट डाला है। उन्होंने बताया कि प्रधान पद का चुनाव शीशपाल चालिया, उपप्रधान कर्मवीर रंगा, कोषाध्यक्ष सुशील महीपाल व महेंद्र सिंह धानिया ने महासचिव पद का चुनाव जीता। नवनिर्वाचित उपप्रधान कर्मवीर रंगा ने बताया कि चुनाव को लेकर महासभा के सभी मतदाताओं में उत्साह था। दूसरे राज्यों व जिलों में कार्य कर रहे लोग भी अपना मतदान करने हिसार पहुंचे। सुव्यवस्थित व नियोजित तरीके से चुनाव प्रक्रिया पूर्ण हुई है।

किसको कितने मिले वोट, कौन बना विजेता

प्रधान पद के लिए

उम्मीद्वार का नाम - वोट मिले

शीशपाल चालिया - 518

बलवान सिंह - 150

सतीश मैहरा - 22 उपप्रधान पद के लिए

उम्मीदवार का नाम - वोट मिले

कर्मवीर रंगा - 524

अनुपाल - 155 महासचिव पद के लिए

उम्मीदवार का नाम - वोट मिले

महेंद्र सिंह धानिया - 529

जयवीर धानिया - 155 कोषाध्यक्ष पद के लिए

उम्मीदवार का नाम - वोट मिले

सुशील महीपाल - 534

अरूण कुमार - 150 वर्जन

समाज के विकास के लिए मैं लगातार प्रयासरत हूं और रहूंगा। छात्रावास के विकास कार्य तेजी से किए जाएंगे। छात्रावास में रह रहे छात्रों को बेहतर सुविधा प्रधान करने के लिए नई योजनाएं बनाएंगे।

- शीशपाल चालिया, प्रधान, संत शिरोमणी श्री गुरु रविदास महासभा, हिसार।

chat bot
आपका साथी