कोरोना महामारी में हर संभव मदद के लिए तैयार सीनियर सिटीजन क्लब

जागरण संवाददाता हिसार कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने आमजन से लेकर देश दुनिया की

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 07:52 AM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 07:52 AM (IST)
कोरोना महामारी में हर संभव मदद के लिए तैयार सीनियर सिटीजन क्लब
कोरोना महामारी में हर संभव मदद के लिए तैयार सीनियर सिटीजन क्लब

जागरण संवाददाता, हिसार : कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने आमजन से लेकर देश दुनिया की की व्यवस्था को प्रभावित किया। इस बीच अनेकों लोग जनता की मदद के लिए आगे आए। इसी क्रम में हिसार के सीनियर सिटीजन क्लब ने भी अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए सिविल अस्पताल को मदद की है। डा. जेके डांग, मुख्य सचिव सीनियर सिटीजन क्लब ने बताया कि सीनियर सिटीजन क्लब ने मदद के लिए सीएमओ डा रत्ना भारती हिसार को बीस आक्सीजन फ्लो-मीटर, 100 ऑक्सीजन मास्क, 200 एक्समिनेशन ग्लोवेस् भेंट किए है।

डा. डांग ने कहा कि संस्था पूर्व में भी मदद कर चुकी है। संस्था ने ऋषि नगर और आजाद नगर श्मशान घाट में 425- क्विंटल लकड़ी करोना से मरने वाले मरीजों के संस्कार के लिए दान किए हैं। इस अभियान में हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के पेंशनर्स ने भी पूरा सहयोग दिया था।

chat bot
आपका साथी