हांसी में ईवीएम, वीवीपैट की सुरक्षा के लिए त्रिस्तरीय घेरा

प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए मतदान के

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Oct 2019 02:24 AM (IST) Updated:Wed, 23 Oct 2019 06:29 AM (IST)
हांसी में ईवीएम, वीवीपैट की सुरक्षा के लिए त्रिस्तरीय घेरा
हांसी में ईवीएम, वीवीपैट की सुरक्षा के लिए त्रिस्तरीय घेरा

संवाद सहयोगी, हांसी : प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए मतदान के बाद इलेक्ट्रानिक वोटिग मशीनों (ईवीएम) और वोटर वेरिफियेबल पेपर ऑडिट ट्रायल (वीवीपीएटी) मशीनों को सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरे में रखा गया है। पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र सिंह सांगवान ने बताया कि ईवीएम और वीवीपीएटी मशीनों की सिक्योरिटी के लिए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। निर्धारित स्ट्रांग रूमों में रखी गई इन मशीनों की पुलिस और अर्धसैनिक बलों द्वारा चैबीसों घंटे कड़ी निगरानी की जा रही है।

ईवीएम और वीवीपीएटी मशीनों की सुरक्षा को लेकर पुलिस द्वारा चुनाव आयोग के निर्देशों की सख्ती से अनुपालना की जा रही है। ईवीएम की सुरक्षा के लिए लगाई गई सिक्योरिटी के बारे में बताते हुए एसपी सांगवान ने बताया कि स्ट्रांग रूमों के पास त्रिस्तरीय सुरक्षा की गई है। पहली पंक्ति में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों को स्ट्रांग रूमों के बाहर तैनात किया गया है तथा दूसरी पंक्ति में हरियाणा सशस्त्र पुलिस बल के जवान तैनात हैं। इसी प्रकार, तीसरी पंक्ति में जिला पुलिस के जवान ईवीएम की सिक्योरिटी में डटे हुए हैं। उन्होंने कहा कि ईवीएम और वीवीपीएटी मशीनों की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। उल्लेखनीय है कि जिले में निर्धारित स्ट्रांग रूम में रखी गई ईवीएम और वीवीपीएटी मशीनों से मतगणना कड़ी सुरक्षा के बीच 24 अक्टूबर को होगी।

chat bot
आपका साथी