सेक्टर 16-17 निवासी टीचर और गावड़ के व्यक्ति के खाते से 1.71 लाख रुपये उड़ाए

जागरण संवाददाता हिसार साइबर क्रिमिनल ने दो लोगों के बैंक खातों से 171610 रुपये की नक

By JagranEdited By: Publish:Sat, 20 Jul 2019 06:16 AM (IST) Updated:Sun, 21 Jul 2019 06:30 AM (IST)
सेक्टर 16-17 निवासी टीचर और गावड़ के व्यक्ति के खाते से 1.71 लाख रुपये उड़ाए
सेक्टर 16-17 निवासी टीचर और गावड़ के व्यक्ति के खाते से 1.71 लाख रुपये उड़ाए

जागरण संवाददाता, हिसार : साइबर क्रिमिनल ने दो लोगों के बैंक खातों से 1,71,610 रुपये की नकदी उड़ा ली है। साइबर क्रिमिनल ने सेक्टर 16-17 निवासी प्राइवेट टीचर गौरव शर्मा के बैंक खाते से 82,896 रुपये चुरा लिए। इसके अलावा गांव गावड़ निवासी जोगेंद्र सिंह के बैंक खाते से 88,714 रुपये चुरा लिए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अलग-अलग केस दर्ज किए हैं।

सेक्टर 16-17 निवासी गौरव शर्मा ने बताया कि वह भिवानी के गांव मिरान के एक प्राइवेट स्कूल में टीचर हैं। किसी अज्ञात व्यक्ति ने 15 जुलाई को उनके पिता के पास फोन कर खुद को एसबीआइ की एचएयू शाखा का मैनेजर बताया था। मैंने बाद में उस आदमी के फोन पर संपर्क कर काल करने का कारण पूछा था। तब उसने बताया कि आपके पिता जी का बैंक खाता कुछ समय के लिए बंद कर दिया था। खाता दोबारा चालू कर रहे हैं। उस आदमी ने खाते की बकाया रकम भी जाननी चाही। हमने जानकारी होने से इनकार कर दिया। फोन करने वाले आदमी ने उसके बावजूद उससे और उसके पिता से धोखे से जानकारी हासिल कर ली। उनको इस बात पता नहीं चला। उसके पिता का खाता एसबीआइ की एचएयू शाखा और उनका खाता पंजाब एंड सिध बैंक में है। सिविल लाइन पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है।

इसके अलावा गांव गावड़ निवासी जोगिद्र सिंह के बैंक खाते से किसी ने 88,714 रुपये निकाल लिए गए। जोगिद्र सिंह ने पुलिस को शिकायत देकर कहा कि उसका खाता रेड स्क्वेयर मार्केट के एक्सिस बैंक में है। 17 जुलाई को किसी ने उसके खाते से 20 ट्रांजेक्शन कर 88,714 रुपये चुरा लिए। शिकायतकर्ता ने कहा कि है फ्रॉड में बैंक प्रबंधक या बैंक के किसी कर्मचारी की मिलीभगत हो सकती है। बैंक प्रबंधक से उसकी राशि दिलवाई जाए। एचटीएम थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी