रोहतक में एक दिन में रिकॉर्ड कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ होने से राहत की बंधी उम्मीद

रोहतक जिले में कुल 23327 कोरोना संक्रमण के केस रिपोर्ट हुए हैं। इनमें 21286 स्वस्थ हुए हैं। एक्टिव केस की संख्या घटकर 1597 रह गई है। इनमें 71 का इलाज अस्पताल में चल रहा है। 1526 होम आइसोलेशन में उपचाराधीन हैं।

By Manoj KumarEdited By: Publish:Wed, 19 May 2021 12:56 PM (IST) Updated:Wed, 19 May 2021 12:56 PM (IST)
रोहतक में एक दिन में रिकॉर्ड कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ होने से राहत की बंधी उम्मीद
रोहतक में रिकवरी रेट बढ़कर 91.25 फीसद, अभी तक 21286 संक्रमित हुए स्वस्थ

रोहतक, जेएनएन। कोरोना संक्रमण को लेकर एक राहत की आस जगी है। संक्रमितों की रिकवरी रेट दो दिनों में बेहतर हुई है। मंगलवार को रिकॉर्ड 593 संक्रमितों ने कोरोना संक्रमण को मात दे दी। स्वास्थ्य विभाग ने भी चुनौतीपूर्ण समय में राहत की सांस ली है। 15 दिन बाद एक बार फिर रिकवरी रेट 90 फीसद के पार पहुंचा है। रिकवरी रेट बढ़कर 91.25 फीसद हो गया है। वहीं पॉजिटिविटी रेट 5.64 फीसद बना हुआ है। मंगलवार को महज 325 नए केस आए हैं। छह लोगों की माैत हो गई।

जिले में कुल 23327 कोरोना संक्रमण के केस रिपोर्ट हुए हैं। इनमें 21286 स्वस्थ हुए हैं। एक्टिव केस की संख्या घटकर 1597 रह गई है। इनमें 71 का इलाज अस्पताल में चल रहा है। 1526 होम आइसोलेशन में उपचाराधीन हैं। अभी तक कुल 444 संक्रमित कोरोना संक्रमण से दम तोड़ चुके हैं। जिले में मंगलवार को छह कोरोना संक्रमितों की मौत हुई।

इसमें डोभ निवासी 28 वर्षीय युवक भी शामिल है। इसके अलावा ओल्ड हाउसिंग बोर्ड कालोनी निवासी 75 वर्षीय महिला, मोखरा निवासी 70 वर्षीय महिला, सेक्टर-1 निवासी 45 वर्षीय महिला, श्याम कालोनी निवासी 45 वर्षीय पुरुष, पाड़ा मुहल्ला निवासी 52 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई।

तीन महिला, तीन पुरुषों की मौत हुई है। सीएमओ डा. अनिल बिरला ने कहा कि पिछले कुछ दिन से स्वस्थ होने वालों की संख्या ज्यादा रही है। आने वाले दिनों में उम्मीद है कि रिकवरी रेट और तेजी से बढ़ेगी। कोरोना संक्रमण सेे बचाव के लिए नियमों की पालना सख्ती से करनी होगी। मास्क व शारीरिक दूरी को आदतों में शुमार करना होगा।

chat bot
आपका साथी