रिटायर्ड इंजीनियरों ने बताया कैसे होती है रेन वॉटर हार्वेस्टिग सिस्टम की सफाई

हिसार अर्बन एस्टेट-टू निवासी रिटायर्ड इंजीनियरों ने निगम कमिश्नर और इंजीनियरों को रेन वाटर हार्वेसिस्टंग के गुर सिखाए।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 08:45 AM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 08:45 AM (IST)
रिटायर्ड इंजीनियरों ने बताया कैसे होती है रेन वॉटर हार्वेस्टिग सिस्टम की सफाई
रिटायर्ड इंजीनियरों ने बताया कैसे होती है रेन वॉटर हार्वेस्टिग सिस्टम की सफाई

जागरण संवाददाता, हिसार : अर्बन एस्टेट-टू निवासी रिटायर्ड इंजीनियरों ने निगम कमिश्नर और इंजीनियरों को रेन वाटर हॉर्वेस्टिग सिस्टम की तकनीकों की जानकारी दी। उन्होंने शास्वत पार्क में इंजीनियरों को सिखाया कि कैसे रेन वाटर हार्वेस्टिग सिस्टम की सफाई होती है। विजय प्रभाकर ने प्रैक्टिकल भी दिखाया। अर्बन एस्टेट-टू के शास्वत एन्कलेव के शास्वत पार्क में नगर निगम कमिश्नर अशोक कुमार गर्ग की मौजूदगी में वानप्रस्थ संस्था के सदस्यों के साथ मीटिग भी हुई। जिसमें शहर को सुंदर और स्वच्छ बनाने के विषय पर बातचीत हुई। जिसमें रिटायर्ड इंजीनियर विजय प्रभाकर ने रेन वाटर हार्वेस्टिग सिस्टम के संबंध में जानकारी साझा की। मीटिग में दौरान नगर निगम के सभी एक्सईएन, एमई, जेई , सीएसआइ, एसआइ और एएसआई मौजूद रहे। वानप्रस्थ संस्था के सतीश कालडा के घर पर बने होम कंपोस्टिग प्लांट का निगमायुक्त व अधिकारियों ने निरीक्षण किया। निगमायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने सभी एक्सईएन को आदेश दिये कि वह रेन वॉटर हॉरवेस्टिग सिस्टम की सफाई करवाये, जिससे जलभराव की समस्या पैदा न हो और भूजल स्तर को बढ़ावा मिले।

निगम कमिश्नर ने कहा कि निरीक्षण करने के दौरान देखने को मिला है कि कई एरिया में सड़क का लेवल कम होने के कारण जलभराव होता है। इसलिये रेन वॉटर हार्वेस्टिग तकनीक ही जलभराव की समस्या का समाधान है। उन्होंने कहा कि जिन पार्कों में रैन वॉटर हार्वेस्टिग सिस्टम लगे हैं, उन पार्कों की संस्थाओं को साथ लेकर सफाई करवाई जाये।

विजय प्रभाकर ने बताया कि रैन वॉटर हॉर्वेस्टिग लगाने की विभिन्न तकनीकें है। हमें जलभराव वाले एरिया को ध्यान में रखकर इन तकनीकों का प्रयोग करना चाहिए। आसपास के निवासियों ने बताया कि पहले बारिश के समय सारी गलियों मे पानी पूरा दिन खड़ा रहता था और पार्क तालाब बन जाता था, लेकिन पिछले चार साल से रिचार्ज वेल इस पार्क में लगाने के बाद से गलियों व पार्क में जलभराव की समस्या खत्म हो गई है। इस अवसर पर लोकसभा निगरानी कमेटी के अध्यक्ष मंदीप मलिक, पार्षद प्रतिनिधि उदयवीर मिटू, सतीश कालडा, नीरज कुमार, अजय कुमार के अलावा एक्सईएन एचके शर्मा, एक्सईएन जयवीर सिंह डूडी, एक्सईएन संदीप कुमार, एमई अमित बेरवाल, एमई प्रवीण गंगवानी, एमई अंकुर, जेई कर्मपाल, जेई प्रवीण शर्मा, जेई प्रवीण न्योली, जेई कुलदीप, जेई प्रवीण चौहान, सीएसआइ सुभाष सैनी, सीएसआई देवेंद्र बिश्नोई, एसआई राजेश घनघस, एएसआइ संदीप, सुरेंद्र हुड्डा, राहुल, कपिल, सतेंद्र यदुवंशी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी