जीजेयू में विभिन्न विषयों का परीक्षा परिणाम घोषित

मार्च/मई 2020 में आयोजित एमबीए फाइनेंस तृतीय सेमेस्टर (री अपीयर) बैच 2015 एमएससी मास कम्युनिकेशन तृतीय सेमेस्टर (री अपीयर) बैच 2011 का परीक्षा परिणाम घोषित किया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 07:42 AM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 07:42 AM (IST)
जीजेयू में विभिन्न विषयों का परीक्षा परिणाम घोषित
जीजेयू में विभिन्न विषयों का परीक्षा परिणाम घोषित

जागरण संवाददाता, हिसार : गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार द्वारा विभिन्न विषयों का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो. यशपाल सिगला ने बताया कि मार्च/मई 2020 में आयोजित एमबीए फाइनेंस तृतीय सेमेस्टर (री अपीयर) बैच 2015, एमएससी मास कम्युनिकेशन तृतीय सेमेस्टर (री अपीयर) बैच 2011, एमबीए चतुर्थ सेमेस्टर (मेन) बैच 2018, एमएससी फूड टेक प्रथम सेमेस्टर (इम्प्रूवमेंट) बैच 2005, एमकॉम प्रथम सेमेस्टर (री अपीयर) बैच 2015, एमएससी एंवायरन्मेंट साइंस चतुर्थ सेमेस्टर (मेन) बैच 2018, पीजी डिप्लोमा इन योगा साइंस एंड थेरेपी द्वितीय सेमेस्टर (मेन) बैच 2019, बीआर्क फेस टू फेस तृतीय सेमेस्टर बैच 2011 स्पेशल मर्सी चांस गुरु नानक देव का 550वां जन्मोत्सव तथा बैचलर ऑफ फार्मेसी सातवां सेमेस्टर (री अपीयर) बैच 2011-2012 का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है।

chat bot
आपका साथी