देशभक्तों के त्याग से बना है भारत गणतंत्र

हर्षोल्लास से मनाया गया 73वां गणतंत्र दिवस समारोह

By JagranEdited By: Publish:Thu, 27 Jan 2022 07:00 PM (IST) Updated:Thu, 27 Jan 2022 07:00 PM (IST)
देशभक्तों के त्याग से बना है भारत गणतंत्र
देशभक्तों के त्याग से बना है भारत गणतंत्र

फोटो : 18 से 25

- हर्षोल्लास से मनाया गया 73वां गणतंत्र दिवस समारोह

- सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल ने ध्वाजारोहण कर परेड की सलामी ली जागरण संवाददाता, हिसार : महाबीर स्टेडियम में 73वां गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी और परेड का निरीक्षण किया। डा. बनवारी लाल ने कहा कि बाबा साहेब डा भीमराव आंबेडकर व संविधान सभा के सदस्यों द्वारा लिखित भारत का संविधान विश्व में सबसे बेहतरीन संविधान है। गणतंत्र दिवस के साथ देशभक्तों के त्याग और बलिदान की एक लंबी गौरवगाथा जुड़ी हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने अपने कार्यकाल में कई ऐसे निर्णय लिए, जिससे न केवल भारत के प्रति दुनिया का नजरिया बदला, बल्कि एक शक्तिशाली देश के रूप में हमारी पहचान बनी। इस अवसर पर मेयर गौतम सरदाना, उपायुक्त डा प्रियंका सोनी, डीआईजी बलवान सिंह राणा, अतिरिक्त उपायुक्त स्वप्रिल रविद्र पाटिल, आईएएस पंकज कुमार, सीनियर डिप्टी मेयर अनिल मानी, डिप्टी मेयर जयबीर गुर्जर, एसडीएम अश्वीर नैन, क्षेत्रीय प्रशासक जगदीप सिंह, सीटीएम विजया मलिक, आरटीए सचिव डा सुनील कुमार उपस्थित रहे।

सरकार की योजनाओं को सराहा

सहकारिता मंत्री ने कहा कि हरियाणा में भी मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में मौजूदा सरकार सबका साथ-सबका विकास के मूलमंत्र पर प्रदेश के हर क्षेत्र का समान विकास करवाने के लिए प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को उनकी संपत्ति का मालिकाना हक देने के लिए गांवों को लाल डोरा मुक्त किया जा रहा है। मेरा परिवार-मेरी पहचान' कार्यक्रम के तहत सभी परिवारों के परिवार पहचान-पत्र बनाए जा रहे हैं। सरकार द्वारा लगभग 27 लाख लाभापात्रों की सामाजिक सुरक्षा पेंशन को परिवार पहचान-पत्र से जोड़ा गया है।

शहीद स्मारक पर अमर शहीदों को किया नमन

सहकारिता मंत्री डा बनवारी लाल ने वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों व सैन्य अधिकारियों के साथ लघु सचिवालय स्थित शहीद स्मारक पर जाकर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की और उनके बलिदान को नमन किया। इस अवसर पर उपायुक्त डा प्रियंका सोनी, डीआईजी बलवान सिंह राणा, कर्नल (सेवानिवृत) आरजी ढाका, कैप्टन गुलशन कुमार, सुरेंद्र सिवाच, सुशील कुमार, कर्ण सिंह ढाका, राजेंद्र गोदारा, सुरेंद्र सिहाग आदि उपस्थित थे।

विभिन्न विभागों की झांकियां रहीं आकर्षण का केंद्र

फोटो- 15

महाबीर स्टेडियम में विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। हरियाणा योग परिषद तथा पतंजलि योग समिति के प्रतिभागियों द्वारा प्रस्तुत सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का विशेष आकर्षण रहा। 25 विभागों ने विभिन्न योजनाओं व सरकारी नीतियों पर आधारित मनमोहक झांकियां भी निकाली। प्रदर्शन के आधार पर मार्च पास्ट में एचएपी की टुकडी प्रथम, जिला पुलिस की टुकड़ी द्वितीय तथा एनसीसी ग‌र्ल्स सीनियर डिवीजन की टुकडी तृतीय स्थान पर रही। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, पटेल नगर के छात्रों की बेहतर प्रस्तुति के कारण उन्हें मुख्यातिथि द्वारा सम्मानित किया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग की झांकी प्रथम, आयुष विभाग की झांकी द्वितीय तथा कृषि एवं किसान कल्याण विभाग व जिला रेडक्रास सोसायटी की झांकी संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रही। गणतंत्र दिवस समारोह में शानदार प्रस्तुति देने वाले स्कूली बच्चों को मुख्यातिथि डा बनवारी लाल ने अपने कोष से एक लाख रुपये की इनामी राशि देने की घोषणा की।

chat bot
आपका साथी