जिलास्तरीय प्रदर्शन को लेकर चलाया जनसंपर्क अभियान

जागरण संवाददाता, हिसार : संयुक्त जल संघर्ष समिति के बैनर तले 15 जनवरी से लघु सचिवालय पर दो सप्ताह नह

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Jan 2018 07:33 PM (IST) Updated:Sat, 06 Jan 2018 07:33 PM (IST)
जिलास्तरीय प्रदर्शन को लेकर चलाया जनसंपर्क अभियान
जिलास्तरीय प्रदर्शन को लेकर चलाया जनसंपर्क अभियान

जागरण संवाददाता, हिसार : संयुक्त जल संघर्ष समिति के बैनर तले 15 जनवरी से लघु सचिवालय पर दो सप्ताह नहरी पानी की मांग को लेकर प्रस्तावित धरने व आंदोलन को लेकर जिले के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया गया। जिला प्रधान कुरड़ाराम नंबरदार के नेतृत्व में चलाए गए इस अभियान के तहत गांव सरसाना, बासड़ा, गावड़, गोरछी, पनिहार, देवां, मुकलान, भेरियां आदि का दौरा किया गया। इस दौरान किसानों में प्रदर्शन को लेकर भारी उत्साह दिखाई दिया।

किसानों को संबोधित करते हुए प्रधान कुरड़ाराम ने कहा कि जिले की नहर राणा डिस्ट्रीब्यूटरी, देवसर डिस्ट्रीब्यूटरी, बालसमंद ब्रांच सहित अन्य नहरों की टेल पर पानी नहीं पहुंच रहा है। शासन व प्रशासन से बार बार मिलने पर भी यह समस्या अभी तक ज्यों की त्यों बनी हुई है। कुछ माइनर तो रद्द होने की कगार पर है। नहरी पानी की यह समस्या पिछले 15 वर्षों से बनी हुई है। किसान पिछले तीन वर्ष से भाजपा सरकार के संपर्क में है। सरकार ने पिछले आंदोलन के दौरान विश्वास दिलाया था कि दो सप्ताह की मांग मार्च 2015 तक पूरी कर दी जाएगी, लेकिन तीन वर्ष बीत जाने के बाद भी दो सप्ताह नहरी पानी की मांग व अन्य समस्या जस की तस बनी हुई है। उन्होंने किसानों से आह्वान किया कि वे अपने इस हक की लड़ाई में पूरा समर्थन व सहयोग दें। इस मौके पर विरेंद्र पूनिया बुड़ाक, सचिव अनिल लौरा, डा. पृथ्वी धायल खारिया, विजेंद्र बैनीवाल, भाल ¨सह कस्वां, रामस्वरूप प्रधान, रण¨सह, रामकुमार पिलानिया सरसाना, उमेद फौजी व भूप बासड़ा सहित अन्य पदाधिकारी व किसान मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी