प्रचार कमेटी का गठन, आंदोलन तेज करने की चेतावनी

जागरण संवाददाता हिसार भारतीय किसान संघर्ष समिति के बैनर तले नहरों में दो सप्ताह पानी व

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Jul 2020 06:13 AM (IST) Updated:Sat, 25 Jul 2020 06:13 AM (IST)
प्रचार कमेटी का गठन, आंदोलन तेज करने की चेतावनी
प्रचार कमेटी का गठन, आंदोलन तेज करने की चेतावनी

जागरण संवाददाता, हिसार : भारतीय किसान संघर्ष समिति के बैनर तले नहरों में दो सप्ताह पानी व टेल तक पूरा पानी की मांग को लेकर मय्यड़ में दस गांवों के ग्रामीणों द्वारा दिया गया धरना शुक्रवार को छठे दिन भी जारी रहा। प्रशासन की हठधर्मिता को देखते हुए ग्रामीणों ने प्रचार कमेटी का गठन किया है। यह प्रचार कमेटी पानी की समस्या से जूझ रहे गांव भगाना, सातरोड, कैंट, मय्यड़, खरड़, अलीपुर, रामायण, ढंढेरी, देपल, उमरा, सुलतानपुर व मुजादपुर सहित सभी दस गांवों में डोर टू डोर जाकर ग्रामीणों को आंदोलन से जोड़ेगी। जिसके उपरांत आंदोलन को ओर तेज कर दिया जाएगा।

धरने को संबोधित करते हुए किसान संघर्ष समिति के प्रदेशाध्यक्ष विकास सीसर ने कहा कि ग्रामीण पिछले लंबे समय से पानी की समस्या का सामना कर रहे हैं। इस दौरान ग्रामीणों ने शांतिपूर्ण ढंग से ज्ञापनों के माध्यम से शासन प्रशासन के समक्ष अपनी मांग रखी, लेकिन हालत जस की तस है। ऐसे में ग्रामीणों के समक्ष आंदोलन करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है। समिति के युवा प्रभारी जोगेंद्र मय्यड़ ने कहा कि प्रशासन व सरकार जल्द से जल्द किसानों की मांगों को पूरा करे और किसानों को उग्र आंदोलन के लिए मजबूर न करे। नहर व रजबाहों में जो थोड़ा बहुत पानी आ रहा है, वह केवल ग्रामीणों को बहकाने के लिए है, जब तक इस समस्या का स्थाई समाधान नहीं हो जाता, ग्रामीण अपना आंदोलन जारी रखेंगे। इस मौके पर रतन सैनी, दलीप कुम्हार, रामकिश, रामेश्वर जांगड़ा, पूर्ण, युद्धवीर फौजी व वेदप्रकाश सहित सैकड़ों किसान मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी