नवनियुक्त डीईओ के समक्ष प्राइवेट स्कूल संघ ने रखीं समस्याएं

जागरण संवाददाता हिसार हरियाणा प्राइवेट स्कूल संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को प्रदे

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Jul 2020 06:05 AM (IST) Updated:Tue, 21 Jul 2020 06:20 AM (IST)
नवनियुक्त डीईओ के समक्ष प्राइवेट स्कूल संघ ने रखीं समस्याएं
नवनियुक्त डीईओ के समक्ष प्राइवेट स्कूल संघ ने रखीं समस्याएं

जागरण संवाददाता, हिसार: हरियाणा प्राइवेट स्कूल संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को प्रदेशाध्यक्ष सत्यवान कुंडू की अध्यक्षता में नवनियुक्त जिला शिक्षा अधिकारी अनिल शर्मा से उनके कार्यालय में मुलाकात की। हिसार में कार्यग्रहण करने पर उनका स्वागत करते हुए शॉल भेंटकर उन्हें सम्मानित किया। हरियाणा प्राइवेट स्कूल संघ के हांसी खंड प्रधान बलराज सिंह ने बताया कि डीईओ अनिल शर्मा पलवल से ट्रांसफर होकर हिसार आए हैं। इस मुलाकात के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने डीईओ के समक्ष प्राइवेट स्कूलों की समस्याओं को भी रखा और विस्तार से चर्चा की। नवनियुक्त डीईओ अनिल शर्मा ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि प्राइवेट स्कूलों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाएगा। इसके साथ ही प्रतिनिधिमंडल ने जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी धनपत सिंह से भी मुलाकात की और नियम 134ए की बकाया राशि जल्द से जल्द जारी करने की मांग रखी। डीईईओ धनपत सिंह ने भी प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि यह राशि स्कूलों को जल्द जारी कर दी जाएगी। इस अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष सत्यवान कुंडू, संरक्षक तेलुराम रामायणवाला, प्रांतीय उपप्रधान सतीश वर्मा व सुरेश पंघाल, हांसी खंड प्रधान बलराज सिंह, अनिल कुमार, राजीव मिगलानी, नवदीप, रामअवतार, तिलकराज, उमेश व राकेश सहित अन्य प्रतिनिधि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी