GJU ने 15 अप्रैल से होने वाली सभी परीक्षा स्थगित की, मोबाइल व वाट्स एप नम्बर जारी

16 मार्च से 31 मार्च के बीच होने वाली परीक्षाओं को पहले ही स्थगित किया जा चुका है। अब 14 अप्रैल को लॉकडाउन खुल भी जाए तो परीक्षा नहीं होगी। विद्यार्थी जारी नंबर पर जानकारी ले सकते

By Manoj KumarEdited By: Publish:Fri, 10 Apr 2020 09:44 AM (IST) Updated:Fri, 10 Apr 2020 09:44 AM (IST)
GJU ने 15 अप्रैल से होने वाली सभी परीक्षा स्थगित की, मोबाइल व वाट्स एप नम्बर जारी
GJU ने 15 अप्रैल से होने वाली सभी परीक्षा स्थगित की, मोबाइल व वाट्स एप नम्बर जारी

हिसार, जेएनएन। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय तथा सम्बद्ध महाविद्यालयों के 15 अप्रैल से होने वाली अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाओं को कोरोना वायरस के चलते लागू लॉकडाउन के कारण स्थगित कर दिया है। 16 मार्च से 31 मार्च के बीच होने वाली परीक्षाओं को पहले ही स्थगित किया जा चुका है। अब 14 अप्रैल को लॉकडाउन खुल भी जाए तो परीक्षा नहीं होगी।

परीक्षा नियंत्रक प्रो. यशपाल सिंगला ने बताया कि कोविड-19 के कारण लॉकडाउन के चलते विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार के आदेशानुसार यह निर्णय लिया गया है। प्रो. सिंगला ने बताया कि विश्वविद्यालय की परीक्षा शाखा ने विश्वविद्यालय दूरस्थ शिक्षा तथा सम्बद्ध महाविद्यालयों के विद्यार्थियों की परीक्षा से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए हेल्पलाइन नम्बरों की स्थापना की है।

इन नम्बरों पर सुबह 10 बजे से दोपहर बाद 3 बजे तक सम्पर्क किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी थ्योरी तथा प्रेक्टिकल परीक्षाओं से सम्बंधित जानकारियों के लिए उपकुलसचिव राजबीर मलिक से मोबाइल नम्बर 9416590620 पर सम्पर्क कर सकते हैं। दूरस्थ शिक्षा के परिणाम संबंधित जानकारियों के लिए उपकुलसचिव सुनीता कटारिया से मोबाइल नम्बर 7206835060 पर सम्पर्क किया जा सकता है। विश्वविद्यालय शिक्षण विभाग, सभी इंजीनियङ्क्षरग महाविद्यालयों तथा प्रबंधन कोर्सिज से जुड़े विद्यार्थी अपनी जानकारियों के लिए सहायक कुलसचिव सरोज से उनके मोबाइल नम्बर 9253479186 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

सम्बद्ध डिग्री महाविद्यालयों के परीक्षा परिणामों से सम्बंधित जानकारियों के लिए विद्यार्थी अक्षीक्षक अंजू से मोबाइल नम्बर 8950000740 पर सम्पर्क कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त परीक्षा शाखा द्वारा दो वाट्स एप नम्बर भी स्थापित किए गए हैं। जिनमें से एक नम्बर 01662-263698 प्रोग्रामर विकास द्वारा परीक्षा से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या के समाधान के लिए संचालित किया जाएगा। दूसरा वाट्स एप नम्बर 01662-263699 स्वयं कंप्यूटर द्वारा ही संचालित तरीके से संचालित किया जाएगा जिसके माध्यम से कोई भी विद्यार्थी परीक्षा से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या के लिए सम्पर्क कर सकता है।

chat bot
आपका साथी