गैंगस्टर का गुर्गा धौलिया मर्डर केस में जेल भेजा

जागरण संवाददाता, हिसार : बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को जान से मारने की धमकी देने वाले गैंगस्टर लॉरें

By JagranEdited By: Publish:Mon, 15 Jan 2018 03:00 AM (IST) Updated:Mon, 15 Jan 2018 03:00 AM (IST)
गैंगस्टर का गुर्गा धौलिया मर्डर केस में जेल भेजा
गैंगस्टर का गुर्गा धौलिया मर्डर केस में जेल भेजा

जागरण संवाददाता, हिसार : बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को जान से मारने की धमकी देने वाले गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गे बनूड़, पंजाब निवासी दीपक उर्फ दीपू को धौलिया गुर्जर मर्डर केस में रिमांड खत्म होने पर अदालत में पेश किया गया। इसे जेल भेज दिया गया है। वहीं, इस मामले में वांछित प्रताप नगर निवासी अशोक उर्फ शौकी को बरवाला चुंगी से गिरफ्तार कर लिया है। उससे एक पिस्तौल बरामद की गई है। इसे भी अदालत में पेश करके जेल भेज दिया है। गौरतलब है कि शराब ठेके के विवाद को लेकर राधेश्याम गुर्जर ने अपने साथियों के साथ जय ¨सह उर्फ धौलिया गुर्जर की गोलियां मारकर हत्या कर डाली थी। इस मामले में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का गुर्गा बनूड़ निवासी दीपक उर्फ दीपू भी वांछित था। इसे स्पेशल स्टाफ ने गिरफ्तार किया था। यह हत्या प्रयास के मामले में जेल गया था। वहां पर उसकी मुलाकात लॉरेंस से हुई थी। इसके बाद वह उसके गिरोह में शामिल हो गया था। इसके बाद उसने हत्या, हत्या प्रयास सहित पंचकूला अस्पताल से कैदी को पुलिस हिरासत से छुड़वाने की वारदात को अंजाम दिया था। वह करीब आठ मामलों गिरफ्तार भी हो चुका है। बता दें कि हिसार में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के सदस्यों ने टाउन पार्क की पार्किंग से बच्चों के चिकित्सक डा. राजेश गुप्ता का अपहरण किया था। उनकी कार लूटकर फरार हो गए था। इस मामले में तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया था। इससे पूर्व भिवानी में गिरोह के काफी सदस्य असलाह सहित दबोचे गए थे। अब गिरोह से जुड़े सदस्यों के नाम आए दिन किसी न किसी अपराध को अंजाम देने में सामने आने लगे हैं। लॉरेंस ने स्टूडेंट आर्गेनाइजेशन पंजाब यूनिवर्सिटी नाम से संगठन बना रखा है। इसके जरिए हरियाणा, पंजाब और राजस्थान तक के छात्रों को अपने गैंग से जोड़ा हुआ है।

chat bot
आपका साथी