गंाव में होने वाली गतिविधियों पर नजर रखे पटवारी और ग्राम सचिव : उपायुक्त

संवाद सहयोगी, सिवानीमंडी: सामाजिक भाईचारा व शांति व्यवस्था को खराब करने वालों के साथ सख्ती से निप

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Feb 2018 07:44 PM (IST) Updated:Sat, 10 Feb 2018 07:44 PM (IST)
गंाव में होने वाली गतिविधियों पर नजर रखे पटवारी और ग्राम सचिव : उपायुक्त
गंाव में होने वाली गतिविधियों पर नजर रखे पटवारी और ग्राम सचिव : उपायुक्त

संवाद सहयोगी, सिवानीमंडी:

सामाजिक भाईचारा व शांति व्यवस्था को खराब करने वालों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा तथा गांवों में होने वाली गतिविधियों पर पटवारी व ग्राम सचिव कड़ी नजर रखेंगे। भिवानी के उपायुक्त अंशज ¨सह ने जिले के पटवारी व ग्राम सचिवों को ये आदेश दिए है। गौरतलब है कि आगामी 15 फरवरी को जीन्द में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह प्रदेश स्तरीय रैली को संबोधित करेंगे, वहीं दूसरी ओर जाट आरक्षण संघर्ष समिति के नेताओं ने भी जीन्द में ही रैली करने की बात कही है। उपायुक्त ने कहा कि प्रशासन द्वारा समाज में अशांति फैलाने वाले असामाजिक तत्वों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा। उपायुक्त ने कहा कि वर्ष 2016 में प्रदेश में हुए आरक्षण आंदोलन के दौरान हुई ¨हसा में शामिल लोगों पर 2105 मुकदमे दर्ज किए गए थे। जिनमें से सरकार द्वारा संघर्ष समिति की मांग पर 300 मुकदमे वापस ले लिए गए हैं। उन्होंने कहा कि जाट आरक्षण संघर्ष समिति द्वारा प्रदेश सरकार के समक्ष आंदोलन के दौरान मारे गए लोगों के परिजनों को नौकरी देने की मांग भी रखी गई थी। जिस पर सरकार ने आंदोलन में मारे गए लोगों के परिजनों को नौकरियां भी दी है।

chat bot
आपका साथी