जेई-पार्षद विवाद में हुई पंचायत, नहीं हो पाई सुलह

संवाद सहयोगी, उकलाना: नगरपालिका जेई व पार्षद के बीच एस्टीमेट विवाद मामले को लेकर शनिवार को सर्व व्या

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jan 2019 04:18 AM (IST) Updated:Sun, 20 Jan 2019 04:18 AM (IST)
जेई-पार्षद विवाद में हुई पंचायत, नहीं हो पाई सुलह
जेई-पार्षद विवाद में हुई पंचायत, नहीं हो पाई सुलह

संवाद सहयोगी, उकलाना: नगरपालिका जेई व पार्षद के बीच एस्टीमेट विवाद मामले को लेकर शनिवार को सर्व व्यापार मंडल के प्रधान बाबू राम मित्तल की अध्यक्षता में एक पंचायत हुई। इसमें दोनों पक्ष पहुंचे और अपनी अपनी बात रखी। सर्व व्यापार मंडल के प्रधान बाबू राम मित्तल ने बताया कि पंचायत में दोनों पक्षों में आपसी सुलह नहीं बन पाई। अब एक सप्ताह बाद दोबारा पंचायत बुलाई गई है।

बता दें कि पुलिस को दी शिकायत में नगरपालिका के जेई अनूप ¨सह ने आरोप लगाया था कि नगरपालिका पार्षद प्रवीन गिल उनके कार्यालय में आए और धर्मशाला का एस्टीमेट बारे बातचीत की। इस पर उन्होंने उसे बताया कि इसका एस्टीमेट लगभग साढ़े 15 लाख रुपये का बना दिया है, लेकिन पार्षद प्रवीन गिल कहने लगे कि यह 25 लाख रुपये का बनाओ। जब उन्होंने कहा कि नियमानुसार ही एस्टीमेट बनाया गया है। इस पर पार्षद ने उन पर हमला कर दिया और सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए झगड़ा किया। वहीं दूसरी ओर पार्षद प्रवीन गिल ने आरोप लगाए हैं कि जब एस्टीमेट बारे में बातचीत कर रहे थे तो जेई अनूप ¨सह ने उन्हें जाति सूचक शब्द कहे और झगड़ा किया। पुलिस ने जेई अनूप ¨सह की शिकायत पर पार्षद प्रवीन गिल के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने, मारपीट करने सहित अन्य आरोपों में केस दर्ज किया है। वहीं पार्षद प्रवीन गिल की शिकायत पर जेई अनूप ¨सह के खिलाफ जातिसूचक शब्द बोलने के आरोप में केस दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

chat bot
आपका साथी