पेटवाड़ के खेतों में गंदा पानी जाने से फसल नष्ट होने के कगार पर

संवाद सहयोगी, नारनौंद : गांव पेटवाड़ में गंदे पानी की निकासी का पानी किसानों के खेत में घूस रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 31 Jul 2018 09:28 PM (IST) Updated:Tue, 31 Jul 2018 09:28 PM (IST)
पेटवाड़ के खेतों में गंदा पानी जाने से फसल नष्ट होने के कगार पर
पेटवाड़ के खेतों में गंदा पानी जाने से फसल नष्ट होने के कगार पर

संवाद सहयोगी, नारनौंद : गांव पेटवाड़ में गंदे पानी की निकासी का पानी किसानों के खेत में घूस रहा है। जिसके कारण उनकी फसलें खराब होने के कगार पर हैं। किसानों ने इसकी शिकायत एसडीएम से की है। लेकिन अभी तक इस समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ है। किसानों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही उनकी समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वो अपने परिवारों सहित सड़कों पर बैठने के लिए मजबूर होंगे।

पिछले दिनों हुई बारिश के कारण पेटवाड़ गांव का सारा गंदा पानी गांव के साथ लगते खेतों में जा रहा है। क्योंकि गंदे पानी की निकासी के लिए प्रशासन ने कोई ठोस प्रबंध नहीं किए हुए हैं। जिसके कारण खेतों में खड़ी फसल नष्ट होने के कागार पर है। पेटवाड़ गांव के किसान राजबीर सहित अन्य किसानों ने एसडीएम को शिकायत देकर गुहार लगाई है। ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द ही प्रशासन ने उनकी सुध नहीं ली तो वो अपने परिवारों सहित सड़कों पर बैठने के लिए मजबूर होंगे। इस संबंध में एसडीएम राजीव अहलावत ने बताया कि किसानों की शिकायत मिली थी। उसको बीडीपीओ के पास भेज दिया गया है। जल्द ही पानी की निकासी का उचित प्रबंध करवा दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी