गवर्नमेंट ग‌र्ल्स कालेज में ग्रेजुएशन की 720 सीटों पर होगा दाखिला, पीजीडीसीए इस वर्ष से होगी शुरु

हिसार। प्रदेशभर के कालेजों में 8 जून से दाखिला प्रक्रिया शुरू हो रही है

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Jun 2019 06:09 AM (IST) Updated:Wed, 05 Jun 2019 06:37 AM (IST)
गवर्नमेंट ग‌र्ल्स कालेज में ग्रेजुएशन की 720 सीटों पर होगा दाखिला, पीजीडीसीए इस वर्ष से होगी शुरु
गवर्नमेंट ग‌र्ल्स कालेज में ग्रेजुएशन की 720 सीटों पर होगा दाखिला, पीजीडीसीए इस वर्ष से होगी शुरु

जागरण संवाददाता, हिसार। प्रदेशभर के कालेजों में 8 जून से दाखिला प्रक्रिया शुरू हो रही है। विद्यार्थी दाखिले को लेकर उत्सुक हैं। शहर के छह कालेजों में दाखिले के लिए कड़ी टक्कर रहेगी। राजकीय कालेजों में प्रतिस्पर्धा ओर भी अधिक होगी। शहर के छह कालेजों में से आज हम आपको रूबरू करवा रहे हैं शहर के राजकीय कन्या महाविद्यालय से। दिल्ली बाईपास रोड पर स्थित इस कालेज में ग्रेजुएशन की प्रथम वर्ष की कुल 720 सीटें हैं। वहीं एमए में 60 सीटें और पीजीसीडीए (पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन) की एक यूनिट इसी वर्ष से शुरु हुई है। चंडीगढ़ रोड व दिल्ली रोड स्थित गांवों की छात्राओं के लिए यह कालेज सबसे मुफीद माना जाता है। कालेज में वर्तमान में बीए, बीएससी और बीकॉम के कोर्स चल रहे हैं। जिनमें से बीए में दाखिले को लेकर अधिक रूझान रहता है।

------

2003 में बना था कालेज -

छात्राओं को उच्चशिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने के लिए इस कालेज की स्थापना सन 2003 में हुई थी। तब कालेज में बीए और बीकॉम संकाय की कुल 150 सीटों के साथ कालेज शुरू हुआ था। 2013 में नॉन मेडिकल के दो नए कोर्सों को जोड़ा गया। आज कालेज में कुल 2100 से अधिक छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर रही हैं। कालेज में कुल 64 प्राध्यापक का स्टॉफ है, जिनमें से 27 रेगुलर प्राध्यापक हैं। कालेज में करीब 90 छात्राओं के लिए हॉस्टल सुविधा है, जहां आरक्षित श्रेणी की छात्राओं को प्राथमिकता दी जाती है।

--------------------

ये हैं कोर्स-

कोर्स सीटें

बीए - 320

बीकॉम- 240

बीएससी नॉन मेडिकल- 80

बीएससी कंप्यूटर साइंस- 80

पीजीडीसीए - एक यूनिट

एमए इंग्लिश 60

-----

कोट -

कालेज को बने 16 साल का समय हो गया है। बेटियों की शिक्षा में इस कालेज का अहम योगदान है, खासकर ग्रामीण क्षेत्र की बेटियों के लिए यह कालेज बेहतर शिक्षा के लिए जाना जाता है। छात्राओं के लिए हॉस्टल की सुविधा के साथ ही प्लेग्राउंड की सुविधा भी है। दाखिले के लिए छात्राएं 8 मई से उच्चतर शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर आवेदन कर सकती हैं।

- डा. शिव चरण शर्मा, प्राचार्या, राजकीय ग‌र्ल्स महाविद्यालय हिसार।

-----------------------------------------------------------

जानिए पिछले वर्ष की मेरिट लिस्ट -

पिछले वर्ष यह थी गवर्नमेंट ग‌र्ल्स कालेज की दूसरी कट ऑफ लिस्ट -

कोर्स एआईओ जनरल एससी बीसीए बीसीबी

बीए 93.60 88.00 80.40 877.00 -

बीए ज्योग्राफी 93.60 89.00 63.00 60.00 73.60

बीकॉम 93.60 84.20 62.80 58.80 -

बीएससी एनएम 98.00 94.40 83.20 87.40 88.80

बीएससी क. साइंस 89.80 78.80 67.40 63.00 51.85

---------------

पिछले वर्ष यह थी कालेज की दूसरी कट ऑफ लिस्ट -

कोर्स एआईजी जनरल एससी बीसीए बीसीबी

बीए 84.40 77.20 77.00 77.00 73.80

बीकॉम 82.00 57.00 - - -

- इसके अलावा अन्य कोर्सों में छात्राओं के दाखिले आसानी से हो गए थे।

chat bot
आपका साथी