डीसी के आदेश, छात्राओं के लिए अब उकलाना से टोहाना जाएंगी बसें, महिला बसों की बढ़ेगी संख्‍या

जिले में महिला स्पेशल बसों की संख्या बढ़ाने की तैयारी डीसी के आदेश के बाद सूरेवाला चौक पर कर्मचारी तैनात। जिला में विभिन्न रूटों पर चलाई जा रही हैं महिला स्पेशल 15 बसें

By Manoj KumarEdited By: Publish:Mon, 13 Jan 2020 04:34 PM (IST) Updated:Mon, 13 Jan 2020 04:34 PM (IST)
डीसी के आदेश, छात्राओं के लिए अब उकलाना से टोहाना जाएंगी बसें, महिला बसों की बढ़ेगी संख्‍या
डीसी के आदेश, छात्राओं के लिए अब उकलाना से टोहाना जाएंगी बसें, महिला बसों की बढ़ेगी संख्‍या

हिसार, जेएनएन। डा. प्रियंका सोनी ने निर्देश दिए थे कि परिवहन विभाग जिला में महिलाओं व छात्राओं के लिए बस सुविधा में सुधार के कदम उठाए। इस कड़ी में परिवहन विभाग ने टोहाना जाने वाली बसों को वाया उकलाना बस स्टैंड होकर निकालने की हिदायत जारी की है। वहीं गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय, राजकीय महिला महाविद्यालय तथा राजकीय बहुतकनीकी संस्थान में सुबह छात्राओं को पहुंचाने व शाम को वापस लाने के लिए हिसार बस स्टैंड से बसों के दो-दो चक्कर लगाए जा रहे हैं।

इसके साथ ही रोडवेज में हिसार डिपो को अभी हाल ही में 50 नए ड्राइवर व 31 कंडक्टर मिले हैं जो एक सप्ताह में ज्वाइन कर लेंगे। इसके बाद अन्य रूटों पर भी महिला स्पेशल बसें चलाई जाएंगी ताकि महिलाओं व लड़कियों को सफर के दौरान किसी प्रकार की परेशानी न होने पाए। 7 जनवरी को उपायुक्त डा. प्रियंका सोनी के सामने मीडिया ने महिलाओं व छात्राओं की परिवहन से संबंधित समस्याओं को उठाया था।

रोडवेज विभाग ने बसों के लिए यह किया प्रबंध

उपायुक्त के आदेशों की पालना में रोडवेज महाप्रबंधक सुरेंद्र ङ्क्षसह ने तत्काल निर्देश दिए कि टोहाना जाने वाली सभी बसें उकलाना बस स्टैंड से होकर गुजरें। इससे पहले बसें सूरेवाला मोड़ से सीधी टोहाना चली जाती थीं। रोडवेज महाप्रबंधक ने उकलाना बस स्टैंड इंचार्ज को यह सुनिश्चित करने को कहा है कि हिसार-टोहाना के बीच चलने वाली सभी बसें वाया उकलाना होकर गुजरें ताकि छात्राओं व महिलाओं को सुविधा हो सके। इसके लिए उन्होंने स्टैंड इंचार्ज की सोमवार से सूरेवाला मोड़ पर ड्यूटी लगाई है जो न केवल बसों को उकलाना से होकर गुजरना सुनिश्चित करेंगे बल्कि यहां से गुजरने वाली बसों के नंबर भी नोट करेंगे। यदि कोई ड्राइवर-कंडक्टर इन आदेशों की अवहेलना करता है तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

महिला स्पेशल बसों की यह है स्थिति

रोडवेज महाप्रबंधक सुरेंद्र ङ्क्षसह ने बताया कि गुरु जंभेश्वर, महिला महाविद्यालय व राजकीय बहु-तकनीकी संस्थान तक छात्राओं को पहुंचाने के लिए हिसार बस स्टैंड से एक महिला स्पेशल बस सुबह 9 बजे व 9.15 बजे दो चक्कर लगा रही है जो छुट्टी के समय छात्राओं को वापस भी लेकर आ रही है। इसी प्रकार जिला में विभिन्न रूटों पर 15 महिला स्पेशल बसें चलाई जा रही हैं। इनमें हिसार से जगाण वाया असरावां, मलापुर, काजला, दुर्जनपुर से होते हुए वापस हिसार तक, हिसार से पाबड़ा, हांसी से वाया खरड़ हिसार तक, हांसी से वाया उमरा-सुल्तानपुर हिसार तक, बगला से वाया सीसवाल हिसार तक, भूना-हिसार-भूना, उकलाना-हिसार-उकलाना, बालसमंद से हिसार, हिसार-मिराण-हिसार, हिसार-तोशाम-हिसार, बांडाहेड़ी से हिसार, पाबड़ा से वाया अग्रोहा मोड़, किरमारा, कनोह होते हुए हिसार तक, सिवानी-हिसार-सिवानी आदि रूटों पर स्पेशल महिलाओं के लिए बसें चलाई जा रही हैं।

chat bot
आपका साथी