रोहतक में एक हजार के करीब पहुंचे कोरोना पॉजिटिव मरीज, 38 नए संक्रमित मिले

रोहतक जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 961 15 की हो चुकी मौत। 581 मरीज हो चुके हैं 365 मरीजों का फिलहाल चल रहा है इलाज

By Manoj KumarEdited By: Publish:Mon, 13 Jul 2020 02:48 PM (IST) Updated:Mon, 13 Jul 2020 02:48 PM (IST)
रोहतक में एक हजार के करीब पहुंचे कोरोना पॉजिटिव मरीज, 38 नए संक्रमित मिले
रोहतक में एक हजार के करीब पहुंचे कोरोना पॉजिटिव मरीज, 38 नए संक्रमित मिले

रोहतक, जेएनएन। हिसार जिले में कोरोना संक्रमण के केसों की संख्या बढ़कर 961 पर पहुंच गई है। स्थिति यह है कि रविवार को जिले में 38 नए मरीज मिले हैं, लेकिन एक भी ठीक नहीं हुआ है। 581 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं। वहीं एक और मरीज की मौत के साथ कोरोना से मौत का आंकड़ा 15 पर पहुंच गया है। कोविड से गांव इस्माइला निवासी 42 वर्षीय युवक की मौत हुई है।

कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। रविवार को 38 नए मरीजों के साथ जिले में मरीजों की संख्या एक हजार के करीब पहुंच गई है। रविवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से करीब 540 मरीजों के सैंपल लेकर एंटीजन प्रक्रिया के माध्यम से कोविड की जांच की। इस दौरान पॉजिटिव पाए गए मरीजों को होम आइसोलेट करते हुए उनका उपचार शुरू किया है।

गांव इस्माइला निवासी 42 वर्षीय युवक को नौ जुलाई को संक्रमण की पुष्टि हुई थी, जिसकी अगले ही दिन मौत हो गई। हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने इसे रविवार को अपने रिकॉर्ड में शामिल किया है। अब जिले में 581 मरीज ठीक हो चुके हैं तो वहीं अभी 113 मरीजों का अस्पतालों में और 252 मरीजों को होम आइसोलेट करते हुए उपचार किया जा रहा है। वहीं किला रोड बाजार एसोसिएशन के प्रधान हैप्पी अनेजा के मुताबिक रविवार को नगर निगम द्वारा दवाओं का छिड़काव किया गया। सिविल सर्जन डा. अनिल बिरला ने बताया कि रविवार को भी करीब 500 लोगों के सैंपल लेकर जांच की गई। संक्रमित सभी मरीजों का उपचार किया जा रहा है।

कोरोना मीटर --

शनिवार को संक्रमित  38

कुल संक्रमित          961

अब तक स्वस्थ        581

एक्टिव केस            365

कुल मौत                15

chat bot
आपका साथी