Navratri 2021: माता के दर्शन करवाएगा रोडवेज विभाग, रोहतक से शुरू होगी जम्मू-कटरा के लिए बस सेवा

रोडवेज पहले नवरात्र से बृहस्पतिवार को जम्मू-कटड़ा के लिए बस सेवा शुरु कर रहा है। बस सेवा शुरु होने से माता के दर्शनों को जाने वाले लोगों को अब दिल्ली का रुख करने की बजाए यहीं से सीधी बस मिल जाएगी। हर रोज दोपहर साढे तीन बस चलेगी।

By Manoj KumarEdited By: Publish:Wed, 06 Oct 2021 11:43 AM (IST) Updated:Wed, 06 Oct 2021 11:43 AM (IST)
Navratri 2021: माता के दर्शन करवाएगा रोडवेज विभाग, रोहतक से शुरू होगी जम्मू-कटरा के लिए बस सेवा
वैष्णो देवी के दरबार में दर्शनों के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए रोडवेज ने सौगात दी है।

जागरण संवाददाता, रोहतक : नवरात्रों में माता वैष्णो देवी के दरबार में दर्शनों के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए रोडवेज ने सौगात दी है। रोडवेज पहले नवरात्र से बृहस्पतिवार को जम्मू-कटड़ा के लिए बस सेवा शुरु कर रहा है। बस सेवा शुरु होने से माता के दर्शनों को जाने वाले लोगों को अब दिल्ली का रुख करने की बजाए यहीं से सीधी बस मिल जाएगी। विभाग की ओर से हर रोज दोपहर साढे तीन बस चलेगी। वहीं शुक्रवार की शाम को जम्मू से शाम साढे छह बजे बस की वापसी होगी। रोडवेज बस 15 घंटे में 600 किलोमीटर का सफर पूरा कर अगले दिन सुबह छह बजे जम्मू पहुंचाएगी।

यात्रा के लिए ये रहेगा रुट

जम्मू-कटरा जाने वाली रोडवेज बस पानीपत, करनाल, अंबाला, लुधियाना, जालंधर वाया पठानकोट होते हुए जम्मू-कटरा पहुंचेगी। वापसी में जम्मू कटरा वाया दिल्ली होते हुए बस रोहतक पहुंचेगी। यात्रा के दौरान बस का चार जगहों पर ठहराव होगा।

वृंदावन, मथुरा व हरिद्वार पहले से चल रही बस सेवा

रोडवेज के रोहतक डिपो की ओर से धार्मिक स्थलों की ओर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए पहले से ही बस सेवा चलाई गई हैं। वृंदावन, मथुरा, हरिद्वार व सालासर के लिए रोहतक डिपो की बसें चल रही हैं। अब जम्मू-कटरा शुरु होने के बाद श्रद्धालुओं को बड़ी राहत मिलेगी, क्योंकि अभी तक इस रुट के लिए दिल्ली जाना पड़ता था।

बृहस्पतिवार को माता के पहले नवरात्रे से जम्मू-कटरा के लिए बस सेवा शुरु की जा रही है। जम्मू के लिए प्रतिदिन सुबह साढे तीन बजे बस शुरु हो जाएगी। वहीं शुक्रवार की शाम साढे छह बजे जम्मू से रोहतक की बस सेवा वाया दिल्ली शुरु हो जाएगी। रोडवेज विभाग को राजस्व व यात्रियों को सीधी बस सर्विस मिल जाएगी।

जयवीर हुड्डा, स्टेशन प्रबंधक, रोडवेज डिपो रोहतक।

chat bot
आपका साथी