शराब ठेके के सेल्समैन की गला रेतकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

मृतक की पहचान गांव कोहलावास निवासी सतपाल के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही दादरी जिला पुलिस अधीक्षक डीएसपी बौंद कलां पुलिससीआइए व एफएसएल टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया

By manoj kumarEdited By: Publish:Wed, 20 Mar 2019 06:36 PM (IST) Updated:Thu, 21 Mar 2019 12:31 PM (IST)
शराब ठेके के सेल्समैन की गला रेतकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
शराब ठेके के सेल्समैन की गला रेतकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

चरखी दादरी, जेएनएन। दादरी-रोहतक मुख्य मार्ग पर पडऩे वाले गांव लांबा-कोहलावास के अड्डे के समीप स्थित शराब ठेके के सेल्समैन की अज्ञात लोगों ने तेजधार हथियार से गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी। मृतक की पहचान गांव कोहलावास निवासी सतपाल के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही दादरी जिला पुलिस अधीक्षक, डीएसपी, बौंद कलां पुलिस, सीआइए  व एफएसएल टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए दादरी के सरकारी अस्पताल में भिजवाया गया। 

हालांकि अभी तक हमलावरों व हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। दादरी-रोहतक मुख्यमार्ग पर पडऩे वाले गांव लांबा व कोहलावास के अड्डे के समीप ही एक शराब का ठेका है। इस ठेके पर गांव कोहलावास निवासी करीब 55 वर्षीय सतपाल नामक व्यक्ति सेल्समैन के तौर पर कार्य करता है। हर रोज की भांति बीती रात को भी वह  ठेके के गेट को बंद कर अंदर ही सो रहा था। बुधवार को एक व्यक्ति ने देखा कि ठेके के अंदर एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है।

जिसके बाद उसने शव की जानकारी अन्य लोगों व पुलिस को दी। सूचना मिलते ही बौंद कलां पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को प्राथमिक जांच में लग रहा है कि हमलावर ठेके के गेट को तोड़ कर अंदर घुसे और फिर उसके बाद सतपाल की तेजधार हथियार से गला रेतकर हत्या की गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएसपी रमेश कुमार, सीआइए, स्पेशल स्टाफ के अलावा डॉग स्कवायड, फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट, सीन आफ क्राइम टीम ने भी मौके का  निरीक्षण किया।

एसपी पहुंची मौके पर

गांव लांबा-कोहलावास के समीप ठेके पर सेल्समैन की हत्या की जानकारी मिलते ही दादरी जिला पुलिस अधीक्षक स्मिति चौधरी भी मौके पर पहुंची। इस दौरान उन्होंने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया। उनके नेतृत्व में पुलिस ने ठेके के आसपास खेतों में भी सर्च अभियान चलाया।

खेतों में चलाया सर्च अभियान

गांव कोहलावास निवासी सतपाल की हत्या किसी तेजधार हथियार से गला रेत कर की गई है। ऐसे में पुलिस ने ठेके के आसपास पडऩे वाले खेतों में भी सर्च अभियान चलाकर हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार की तलाश की। लेकिन पुलिस को हत्या से जुड़ा कोई भी सुबूत नहीं  मिला।

chat bot
आपका साथी