बहादुरगढ़ के रेवाड़ीखेड़ा गांव में युवक की पांच गोली मारकर हत्या, तनाव की बनी हुई है स्थिति

करीब 28 वर्षीय एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हमलावरों की संख्या तीन बताई गई है। वे बाइक पर आए थे। गांव से कुछ दूरी पर युवक का शव खून से लथपथ शव मिला। तब घटना का पता लगा। परिजन मौके पर पहुंचे।

By Manoj KumarEdited By: Publish:Thu, 01 Apr 2021 11:47 AM (IST) Updated:Thu, 01 Apr 2021 11:47 AM (IST)
बहादुरगढ़ के रेवाड़ीखेड़ा गांव में युवक की पांच गोली मारकर हत्या, तनाव की बनी हुई है स्थिति
बहादुरगढ़ में एक युवक की ताबड़तोड़ गोलियां मारकर हत्‍या कर दी

बहादुरगढ़, जेएनएन। बहादुरगढ़ के गांव रेवाड़ी खेड़ा में बुधवार की देर सांय करीब 28 वर्षीय एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हमलावरों की संख्या तीन बताई गई है। वे बाइक पर आए थे। गांव से कुछ दूरी पर युवक का शव खून से लथपथ शव मिला। तब घटना का पता लगा। परिजन मौके पर पहुंचे। पुलिस ने पहुंच कर जांच शुरू की। फोरेंसिक टीम बुलाई गई। बाद में शव को सिविल अस्पताल भिजवाया गया। वीरवार सुबह पोस्टमार्टम प्रक्रिया शुरू की गई। मरने वाला अमित पुत्र राज सिंह मंगलवार की देर सांय खेतों की तरफ गया था।

वहीं पर उसकी हत्या की गई। अभी हत्या की वजह स्पष्ट रूप से तो सामने नहीं आई है लेकिन यह बताया जा रहा है कि कुछ दिनों पहले अमित का गांव में ही झगड़ा हुआ था। अब हत्या की इस वारदात को उसी झगड़े की रंजिश से जोड़कर देखा जा रहा है। ऐसे में गांव के एक युवक पर शक है। पुलिस इसकी छानबीन कर रही है। अमित को चार-पांच गोली मारी गई है। एक बाजू पर लगी है । दो सीने में और बाकी गोली सिर में मारी गई है। पुलिस की कई टीमें हत्यारों की तलाश में जुटी हुई है। गांव में तनाव का माहौल है।

बताया जा रहा है कि अमित के पिता बिजली निगम में कार्यरत थे उनकी मौत हो गई थी। उनकी जगह अमित ने नौकरी के लिए अदालत में केस डाल रखा था। ग्रामीणों ने बताया कि अमित केस जीत गया था। ऐसे में उसे बिजली विभाग में नौकरी मिलने वाली थी। अगर उससे पहले ही हत्या की वारदात हो गई। अमित अविवाहित था। उसका एक छोटा भाई और तीन बहने हैं। दो बहनों की शादी हो रखी है।

chat bot
आपका साथी