अपने ही बने दुश्‍मन, 7 माह की बेटियों को मंदिर में और पीजीआइ के गेट पर छोडकर हुए फरार

आज भी कुछ लोग बेटी को अभ‍िशाप मानते है। ऐसा ही एक मामला रोहतक में सामने आया है। सर्कुलर रोड पर स्थित शिव मंदिर में आज सुबह कोई करीब 7 माह की नवजात बच्‍ची को छोडकर फरार हो गया।

By manoj kumarEdited By: Publish:Sat, 19 Jan 2019 02:31 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jan 2019 11:16 AM (IST)
अपने ही बने दुश्‍मन, 7 माह की बेटियों को मंदिर में और पीजीआइ के गेट पर छोडकर हुए फरार
अपने ही बने दुश्‍मन, 7 माह की बेटियों को मंदिर में और पीजीआइ के गेट पर छोडकर हुए फरार
रोहतक,जेएनएन। प्रदेश सरकार चाहे बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान से लडका और लडकी के भेदभाव को खत्‍म करने के लिए लाख प्रयत्‍न कर लें। लेकिन आज भी कुछ लोग बेटी को अभ‍िशाप मानते है। ऐसा ही एक मामला रोहतक में सामने आया है। सर्कुलर रोड पर स्थित शिव मंदिर में आज सुबह कोई करीब 7 माह की नवजात बच्‍ची को छोडकर फरार हो गया। पुजारी ने इसकी सूचना पुलिस को दी। इसी के साथ ही पीजीआइ के गेट पर भी 7 माह की बच्‍ची मि‍ली है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि दोनों बच्चियों का जन्‍म कल रात को ही हुआ है। दोनों बहनें हो सकती है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की और दोनों बच्‍ची को उपचार के लिए पीजीआइ में भर्ती कराया गया है।
एक मंदिर में तो दूसरी पीजीआइ गेट पर मिली बच्‍ची

शिव मंदिर के पुजारी  सोमदत ने बताया कि आज सुबह करीब 7 बजे उसने देखा कि मंदिर में नवजात बच्‍ची रो रही है और उसके आसपास कोई भी नहीं है। उसने बच्‍ची के परिजनों की तलाश भी की लेकिन कोई पता नहीं चला। बाद में उसने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आसपास के लाेगों से पूछताछ की। इसी तरह पीजीआइ गेट से भी 7 माह की बच्‍ची मिली है।
chat bot
आपका साथी