राज्यस्तरीय पैरालंपिक प्रतियोगिता में सभी जिलों से आए 350 से अधिक खिलाड़ी

जागरण संवाददाता हिसार। महाबीर स्टेडियम में राज्य स्तरीय पैरालंपिक स्पो‌र्ट्स फॉर फिजिक

By JagranEdited By: Publish:Sun, 22 Sep 2019 01:42 AM (IST) Updated:Mon, 23 Sep 2019 06:36 AM (IST)
राज्यस्तरीय पैरालंपिक प्रतियोगिता में सभी जिलों से आए 350 से अधिक खिलाड़ी
राज्यस्तरीय पैरालंपिक प्रतियोगिता में सभी जिलों से आए 350 से अधिक खिलाड़ी

जागरण संवाददाता, हिसार।

महाबीर स्टेडियम में राज्य स्तरीय पैरालंपिक स्पो‌र्ट्स फॉर फिजिकल चैलेंज्ड प्रतियोगिता का शनिवार को डीसी ने ध्वजारोहण कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर अध्यक्षता अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह ने की। प्रतियोगिता में सभी जिलों के 350 से अधिक खिलाड़ी भागीदारी कर रहे हैं। उपायुक्त अशोक कुमार मीणा ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए उनसे निरंतर खेल भावना के साथ खेलने और आगे बढ़ते रहने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों के कल्याण व सुविधाओं के लिए जिला प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है। उन्होंने खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। उपायुक्त ने पुरुष वर्ग की 100 मीटर दौड़ में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र व नकद राशि देकर सम्मानित किया। जिला खेल अधिकारी सतविद्र गिल ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए प्रतियोगिता के संबंध में जानकारी दी। पटेल नगर स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। खेल विभाग के पंचकुला से आए उपनिदेशक गंगादत्त यादव, सतबीर सिवाच व सतपाल ढांडा के अलावा विभाग के कोच, डीपी व पीटीआई भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी