मेरे लिए पैसा कोई मायने नहीं, देश के लिए खेलना सबसे अहम : पूजा ढांडा

संवाद सहयोगी, हिसार :ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में हुए राष्ट्रमंडल खेलों में पदक विजेता रहे खिलाड़िय

By JagranEdited By: Publish:Sat, 02 Jun 2018 11:00 AM (IST) Updated:Sat, 02 Jun 2018 11:00 AM (IST)
मेरे लिए पैसा कोई मायने नहीं, देश के लिए खेलना सबसे अहम : पूजा ढांडा
मेरे लिए पैसा कोई मायने नहीं, देश के लिए खेलना सबसे अहम : पूजा ढांडा

संवाद सहयोगी, हिसार :ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में हुए राष्ट्रमंडल खेलों में पदक विजेता रहे खिलाड़ियों को इनामी राशि नहीं मिलने से मायूसी छा गई है। वहीं राष्ट्रमंडल खेलों में हिसार की महिला पहलवान पूजा ढांडा ने सिल्वर और किरण गोदारा ने कांस्य पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया है। दैनिक जागरण से बातचीत के दौरान पूजा ढांडा ने कहा कि मेरे लिए सबसे पहले देश के लिए खेलना अहम है। पैसा कोई मायने नहीं रखता। ढांडा का कहना है कि एशियन गेम्स का बहिष्कार करना कोई औचित्य नहीं बनता है। बस हमे देश के लिए खेलना है। यह हमारे लिए सबसे बड़ी बात है। लेकिन सरकार को जल्द से जल्द खिलाड़ियों को राशि देकर उन्हें सम्मान देना चाहिए।

पूजा ढांडा का कहना है कि वह अगस्त में होने वाले एशियन गेम्स का कोई बहिष्कार नहीं करेंगे, लेकिन वह सभी खिलाड़ियों के साथ खड़े है। उनका कहना है कि इनामी राशि नहीं मिलने को लेकर यदि खिलाड़ी मी¨टग करते है और उसमें किसी प्रकार की एशियन गेम्स का बहिष्कार करने की कोई सहमति बनती है तो वह पहले सोच-विचार करेंगी। उसके बाद ही कोई फैसला लेंगे। लेकिन फिलहाल देश के लिए खेलना मेरे लिए बड़ी उपलब्धि है। ढांडा का कहना है कि खिलाड़ी देश के लिए खेलते है। उसके बाद सरकार की घोषणा के बाद खिलाड़ियों को राशि नहीं देना समझ से दूर है।

छोटे-छोटे कारणों से खेलना नहीं छोड़ सकते

पूजा ढांडा से जब खेलों में राजनीति को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि खेलों में राजनीति तो नहीं दिखाई दे रही, लेकिन छोटे-छोटे कारणों से खेल को नहीं छोड़ना चाहिए। हमे देश के लिए खेलना है और आगे भी खेलते रहेंगे। एशियन गेम्स का बहिष्कार करने से कोई समाधान नहीं निकलता है। अब तो सरकार को जल्द से जल्द से खिलाड़ियों को बुलाकर सम्मान देना चाहिए।

chat bot
आपका साथी