कोरोना की तीसरी लहर में मिल रहे हल्के लक्षण, हिसार में अब तक 290 में से 15 मरीज ही दाखिल

ओमिक्रोन का खतरा है। लेकिन अब तक देखने में आया है कि तीसरी लहर के कोरोना केस में अधिक लोगों को अस्पतालों में दाखिल करने की जरुरत नहीं पड़ी है जबकि पहली और दूसरी लहर में इतने केस में करीब 80 प्रतिशत मरीज अस्‍पतालों में भर्ती थे

By Manoj KumarEdited By: Publish:Mon, 10 Jan 2022 11:51 AM (IST) Updated:Mon, 10 Jan 2022 11:51 AM (IST)
कोरोना की तीसरी लहर में मिल रहे हल्के लक्षण, हिसार में अब तक 290 में से 15 मरीज ही दाखिल
हिसार में अभी तक कोरोना मरीजों की हालत सामान्‍य बनी हुई है

जागरण संवाददाता, हिसार: कोरोना की तीसरी लहर में हालांकि ओमिक्रोन का खतरा है। लेकिन अब तक देखने में आया है कि तीसरी लहर के कोरोना केस में अधिक लोगों को अस्पतालों में दाखिल करने की जरुरत नहीं पड़ी है, जबकि पहली और दूसरी लहर में इतने केस में करीब 80 प्रतिशत मरीज निजी और सरकारी अस्पतालों में दाखिल हुए थे। अब तक देखने में आया कि मरीजों में कोरोना के हल्के लक्षण मिल रहे है। हालांकि तीसरी लहर में कोरोना तेजी से बढ़ रहा है। रविवार को काेरोना के 80 नए मामले मिले थे। अब हिसार में कोरोना के एक्टिव केस बढ़कर 290 हो गए है। इनमें से सिर्फ 23 मामले गांव से हैं, जबकि अन्य सभी मरीज शहर की अलग-अलग कालोनियों से मिले है।

कुल 290 एक्टिव केस में से अब तक सिर्फ 15 मरीज ही निजी और सरकारी अस्पतालों में दाखिल हुए है। चिकित्सकों का कहना है अबकि बार कोराेना के हल्के लक्षण मिल रहे है, जिसके कारण मरीजों को एक सप्ताह तक उनके घरों पर क्वारंटाइन किया जाता है। अब जिले में रिकवरी रेट घटकर 97.36 प्रतिशत है। अब तक 841492 लोगों की जांच की जा चुकी है, जिसमें संक्रमण के कुल 54326 मामले सामने आ चुके हैं। अब तक कुल 52894 लोग कोरोना से रिकवर हो चुके हैं।

कोरोना महामारी की पहली लहर में 17147, दूसरी लहर में 36855 तथा तीसरी लहर में 324 व्यक्तियों में कोरोना संक्रमण मिला है। स्वास्थ्य विभाग ने अब प्रतिदिन दो हजार सैंपल लेने का टारगेट बनाया है। इसके लिए विभाग ने अलग-अलग टीमें भी निर्धारित कर दी है। विभाग ने 24 टीमें क्वारंटाइन, ट्रांसपोर्ट के लिए बनाई है। इनमें टीमों में डेड बाडी मैनेजमेंट, कोविड सैंपलिंग, कोविड केयर सेंटर, कंटेनमेंट जोन, आरोग्य सेतू एप, वार रुम, डेथ आडिट, कोविड वैक्सीनेशन, कोविड वैक्सीनेशन रिपोर्टिंग, कोविड वैक्सीनेशन अर्बन, कोविड वेक्सीनेशन हेल्पलाइन, डीसीएचसी एंड आक्सीजन मैनेजमेंट, ट्रांसपोर्ट आफ लोजिस्टिक हेल्थ टीम बनाई है।

chat bot
आपका साथी