संदिग्ध हालात में विवाहिता का शव पानी के टैंक में मिला

संवाद सहयोगी हांसी उपमंडल के गढ़ी गांव में सोमवार को एक विवाहिता का शव घर में बने प

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Apr 2019 10:10 AM (IST) Updated:Tue, 30 Apr 2019 10:10 AM (IST)
संदिग्ध हालात में विवाहिता का शव पानी के टैंक में मिला
संदिग्ध हालात में विवाहिता का शव पानी के टैंक में मिला

संवाद सहयोगी, हांसी : उपमंडल के गढ़ी गांव में सोमवार को एक विवाहिता का शव घर में बने पानी के टैंक में संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला। मृतका रीना के मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर उनकी बेटी को पानी की टैंक में डूबोकर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मृतका के परिजनों के बयान दर्ज कर उसके पति, सास व देवर के खिलाफ हत्या व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं, ससुराल पक्ष द्वारा आरोपों को निराधार बताया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रीना का मायका उकलाना के खैरी गांव में है। पांच साल पूर्व उसका विवाह गढ़ी गांव निवासी रणबीर के साथ हुआ था। मृतका के परिजनों ने आरोप लगाया है कि शादी के बाद से ही रीना को उसके ससुराल पक्ष के लोग दहेज के लिए परेशान करते थे व कई बार इस बारे में पंचायत भी हुई थी। लेकिन ससुराल पक्ष के द्वारा लगातार उनकी बेटी को प्रताड़ित किया जा रहा था। मृतका का पति रणबीर खेती का कार्य करता है व उनके 4 वर्ष का एक बेटा भी है। सोमवार सुबह रीना के परिजनों को सूचना मिली कि उनकी बेटी की पानी के टैंक में गिरने से मौत हो गई है। सूचना मिलते ही मायके वाले रीना के ससुराल पहुंचे व पुलिस को सूचना दी। शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल लाया गया। परिजनों ने आरोप लगाया है कि रीना के पति, सास व देवर ने पानी के टैंक डूबोकर रीना की हत्या की है। पुलिस ने परिजनों के बयान पर तीनों के खिलाफ हत्या व अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।

chat bot
आपका साथी