अग्रोहा में 100 करोड़ की लागत से दस एकड़ में आद्य महालक्ष्मी मंदिर को तैयार करेंगे राम मंदिर के शिल्पकार

अग्रोहा के अग्रविभूति स्मारक में कुलदेवी आद्य महालक्ष्मी देवी मंदिर 10 एकड़ भूमि पर भव्य मंदिर का निर्माण किया जाएगा। जिसकी लागत करीब 100 करोड़ रुपये आएगी। मंदिर का निर्माण अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के शिल्पकार व कारीगर मंदिर को भव्य बनाएंगे।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Jul 2021 05:00 AM (IST) Updated:Sun, 18 Jul 2021 05:00 AM (IST)
अग्रोहा में 100 करोड़ की लागत से दस एकड़ में आद्य महालक्ष्मी मंदिर को तैयार करेंगे राम मंदिर के शिल्पकार
अग्रोहा में 100 करोड़ की लागत से दस एकड़ में आद्य महालक्ष्मी मंदिर को तैयार करेंगे राम मंदिर के शिल्पकार

संवाद सहयोगी अग्रोहा: अग्रोहा के अग्रविभूति स्मारक में कुलदेवी आद्य महालक्ष्मी देवी मंदिर 10 एकड़ भूमि पर भव्य मंदिर का निर्माण किया जाएगा। जिसकी लागत करीब 100 करोड़ रुपये आएगी। मंदिर का निर्माण अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के शिल्पकार व कारीगर मंदिर को भव्य बनाएंगे। महाराजा अग्रसेन का मूलमंत्र एक रुपया एक ईट को ध्यान में रखते हुए मंदिर का निर्माण किया जाएगा। जिससे लोग प्रेरणा पाकर समाज कल्याण में अपना योगदान देंगे। दरअसल शनिवार को अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कुलदेवी आद्य महालक्ष्मी मंदिर के निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया। भूमि पूजन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर राष्ट्रीय राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य, वरिष्ठ प्रचारक और विचारक डा. इंद्रेश कुमार , उतराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक प्रेमचंद गोयल सहित वैश्य समाज के वरिष्ठजनों ने शिरकत की। अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग ने बताया कि अग्रोहा महाराजा अग्रसेन की कर्मभूमि के साथ बहुत ही पवित्र स्थान रहा है। यहां मंदिर निर्माण में उच्चतम तकनीकों को प्रयोग किया जाएगा और मंदिर में भव्य बनवाया जाएगा। 108 फीट उंचा बनेगा महालक्ष्मी का मंदिर

अग्रोहा शक्तिपीठ अग्रविभूति स्मारक में बनने जा रहे आद्य महालक्ष्मी मंदिर की उंचाई 108 फीट होगी जो विश्व का पहला और ऐतिहासिक आद्य महालक्ष्मी का मंदिर होगा । मंदिर का निर्माण वास्तुकला से संपन्न अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कर रहे शिल्पकारों किया जाएगा। श्रीयंत्र आकार का होगा मंदिर

अग्रोहा में बनने जा रहे महालक्ष्मी मंदिर का आकार श्रीयंत्र के आकार का होगा। जिसमें 108 किलो चांदी से आद्य महालक्ष्मी की प्रतिमा 108 किलो चांदी के सिंहासन पर स्थापित की जाएगी। मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन एवं शिलान्यास के अवसर पर एक शाम भगवान अग्रसेन के नाम भजन संध्या का हुआ आयोजन किया गया। जिसमें सुप्रसिद्ध भजन प्रवाहक-प्रवाहिकाओं राजेन्द्र अग्रवाल, कोटातेज सिंह जी, जयपुरसमीक्षा अग्रवाल, सवाई माधोपुर प्रिसी गोयल, आदमपुर रितिका अग्रवाल, सवाईमाधोपुर शिवम गोयल, जींद द्वारा महाराजा अग्रसेन का गुणगान किया गया। यह गणमान्य रहे उपस्थित

इस अवसर पर जगदीश मित्तल, कुलभूषण गोयल, एसएस अग्रवाल, सत्यभूषण जैन, गोपाल गोयल, अनूप मित्तल, सीए बीएल गुप्ता, विनोद कुमार अग्रवाल, सीसी गोयल, ईश्वर प्रसाद अग्रवाल, दीपक जाजोदिया, मोहित बंसल, सुरेश बंसल, रामप्रकाश गर्ग, बसंत मित्तल, प्रेमचंद, मनोज जिदल, विपिन गोयल, प्रवीण मित्तल, कमलेश अग्रवाल, विनिता खेतावत सहित वैश्य समाज व अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के पदाधिकारी एंव सदस्य आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी