भाजपा को मुबारक हो कड़वापन, हम प्रेम के पुजारी : कुमारी सैलजा

कुम्हार समाज सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि पहुंची राज्यसभा सदस्य कुमारी सैलजा ने भाजपा पर की व्यंग्यात्मक टिप्पणी

By JagranEdited By: Publish:Fri, 01 Jun 2018 11:50 AM (IST) Updated:Fri, 01 Jun 2018 11:50 AM (IST)
भाजपा को मुबारक हो कड़वापन, हम प्रेम के पुजारी : कुमारी सैलजा
भाजपा को मुबारक हो कड़वापन, हम प्रेम के पुजारी : कुमारी सैलजा

संवाद सहयोगी, हिसार : हमारे नेता राहुल गांधी को ज्यादा लाग लपेट नहीं आती। उनका संदेश प्रेम और भाईचारा बनाए रखना है। मोदी और भाजपा पार्टी को कड़वापन मुबारक हो। हमें प्रेम से रहना है, जोकि समाज के लिए अहम है। यह बात राज्यसभा सदस्य कुमारी सैलजा ने कही। वे बृहस्पतिवार को सेक्टर-14 स्थित कुम्हार महासभा द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में मुख्यातिथि के रूप में पहुंची थी। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में पूरे देश के लिए इम्तिहान होगा। इसके लिए हमें अभी से सोचना होगा। उन्होंने भाजपा पार्टी पर निशान साधते हुए कहा कि आज कही पर कोई विकास कार्य नही हो रहे है। आज हम आगे बढ़ने की बजाए पीछे जा रहे है। आज लगातार महंगाई बढ़ती जा रही है। भाजपा के चार साल पूरा होने पर जश्न मनाया जा रहा है। इसमें जश्न बनाने की क्या बात है। कुमारी सैलजा ने बढ़ते पेट्रोल के रेट के बारे में कहा कि पेट्रोल के रेट में एक पैसा कम करके जनता के साथ मजाक किया जा रहा है।

वहीं समारोह में कुमारी शैलजा ने प्रतिभाशाली बच्चों को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि प्रतिभाशाली बच्चों में

लड़कियों की संख्या ज्यादा दिखाई दे रही है। इस कड़ी को निरंतर जारी रखना है। हर माता-पिता भी शिक्षा की अहमियत को जानते हुए बच्चों को पढ़ाने में अपना योगदान दे, ताकि यही बच्चे कल ऊंचे पदों पर पहुंचकर समाज का नाम रोशन कर सके। वहीं उन्होंने अपने कोष से कुम्हार छात्रावास के लिए 21 लाख रुपए देने की घोषणा की। पूर्व विधायक रामनिवास घोड़ेला ने प्रतिभाशाली बच्चों की प्रतिभा की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह कारवां जारी रहना चाहिये। आज के बच्चे ही कल का भविष्य है। पूर्व विधायक नरेश सेलवाल ने कहा कि बच्चों ने बड़ी मेहनत से जिस मुकाम को पाया है, उस क्रम को जारी रखना, ताकि बुलंदियों को छूआ जा सके। समाज के लिए वर्षों से लगी हुई है सैलजा : गर्ग

पूर्व चेयरमैन बजरंग दास गर्ग ने कहा कि मेहतनकश समाज के बच्चों ने अपने परिश्रम से पताका लहराया है। गर्ग ने कहा कि कुमारी शैलजा समाज के लिए वर्षों से लगी हुई हैं। आने वाला भविष्य सुखमय होगा। वहीं वरिष्ठ अधिवक्ता लाल बहादुर खोवाल ने राज्य सभा सदस्य कुमारी शैलजा के सम्मान में अभिनंदन पत्र पढ़ा व उन्हें भेंट किया। सभा की ओर से आए हुए सभी अतिथियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता कुम्हार महासभा के अध्यक्ष शेर ¨सह ने की। मंच संचालन पीडी वर्मा ने किया।

chat bot
आपका साथी