कुलदीप शर्मा की देसी गाय ने जीता पहला इनाम

प्रतियोगिता में ऋषिपाल की भैंस ने सबसे ज्यादा 19 किलो 300 ग्राम दूध देकर प्रथम स्थान हासिल किया। दलीप की भैंस ने 18 किलो 256 ग्राम दूध देकर दूसरा स्थान प्राप्त किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Oct 2020 07:53 AM (IST) Updated:Wed, 28 Oct 2020 07:53 AM (IST)
कुलदीप शर्मा की देसी गाय ने जीता पहला इनाम
कुलदीप शर्मा की देसी गाय ने जीता पहला इनाम

संवाद सहयोगी, नारनौंद : गांव कापड़ो के राजकीय पशु अस्पताल में पशु पालन विभाग द्वारा तीन दिवसीय दुग्ध प्रतियोगिता का आयोजन 22 से 24 अक्टूबर तक किया गया। इसमें अनेक उन्नत एवं प्रगतिशील किसानों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में ऋषिपाल की भैंस ने सबसे ज्यादा 19 किलो 300 ग्राम दूध देकर प्रथम स्थान हासिल किया। दलीप की भैंस ने 18 किलो 256 ग्राम दूध देकर दूसरा स्थान प्राप्त किया।

गायों के वर्ग में कुलदीप शर्मा की देसी हरियाणा नस्ल की गाय ने 8 किलो 680 ग्राम दूध देकर 10 हजार रुपये का नकद पुरस्कार जीता। इस अवसर पर पशु पालन विभाग की तरफ से डाक्टर विनय टीम सहित मौजूद रहे। उन्होंने पशुपालकों से नस्ल सुधार कर उन्नत नस्ल के पशु पालने का आह्वान किया। साथ ही विभिन्न विभागीय स्कीमों की जानकारी दी।

chat bot
आपका साथी