आदमपुर में जयघोष के साथ जैन साध्वियों का मंगल प्रवेश

संवाद सहयोगी, मंडी आदमपुर : तोशाम से सिरसा चातुर्मास के लिए जा रही जैन साध्वियों का आदमपुर में प्रव

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 May 2018 08:58 AM (IST) Updated:Sun, 13 May 2018 08:58 AM (IST)
आदमपुर में जयघोष के साथ जैन साध्वियों का मंगल प्रवेश
आदमपुर में जयघोष के साथ जैन साध्वियों का मंगल प्रवेश

संवाद सहयोगी, मंडी आदमपुर : तोशाम से सिरसा चातुर्मास के लिए जा रही जैन साध्वियों का आदमपुर में प्रवेश हुआ। आदमपुर पहुंचने पर साध्वी सुप्रभा, ज्ञान प्रभा, कीर्ति, मनीषा, उदित यशा, मुकुल यशा का जैन समाज के लोगों ने स्वागत किया। इस दौरान महाश्रमण चौक से जैन भवन तक जयघोष के साथ यात्रा निकाली गई। साध्वी सुप्रभा ने कहा कि जैन धर्म किसी एक जाति विशेष का न होकर सभी लोगों के लिए है। इसकी शिक्षाएं आज के युग में सभी के लिए प्रासंगिक है। साध्वी ने 'देखो तेरापंथ मिला प्राणों से प्यारा है, मर्यादा से सजा हुआ यह संघ हमारा है' गाकर संघ की महिमा के बारे में बताया। महिला मंडल अध्यक्ष मिनाक्षी जैन और उमा जैन ने'अवसर अनूठा हमने पाया, आनंद मंगल घट-घट छाया'गीत गाया। जैन सभा के पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष घीसाराम जैन, आदमपुर अध्यक्ष राधेश्याम जैन ने आदमपुर पहुंचने पर साध्वियों का अभिनंदन किया। इस मौके पर व्यापार मंडल के पूर्व प्रधान श्यामलाल जैन, सुभाष अग्रवाल, देवराज जैन, सूर्यकांत जैन, घनश्यामदास, अमित नोपरा, पवन कुमार जैन, अतुल शर्मा, अनिल जैन, कांता, सरोज, निधि, ममता आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी