हिसार में शुरुआत में किशोर वर्ग ने दिखाया था कोरोना वैक्सीन के प्रति क्रेज, मगर 59 प्रतिशत ने ही लगवाई डोज

हिसार में शुरुआत के तीन दिनों में 30 हजार से अधिक किशोरों ने वैक्सीन लगवा ली थी उस दौरान लगा था कि किशोर वर्ग में विभाग को टारगेट को अचीव करने में 10 दिन से अधिक का समय नहीं लगेगा। लेकिन इसके बाद किशोर वर्ग में वैक्सीनेशन निरंतर घटा है।

By Manoj KumarEdited By: Publish:Fri, 21 Jan 2022 02:09 PM (IST) Updated:Fri, 21 Jan 2022 02:09 PM (IST)
हिसार में शुरुआत में किशोर वर्ग ने दिखाया था कोरोना वैक्सीन के प्रति क्रेज, मगर 59 प्रतिशत ने ही लगवाई डोज
15 से 18 आयुवर्ग के किशोरों के कोरोना वैक्‍सीन लेने के आंकड़े में गिरावट देखने को मिल रही है

जागरण संवाददाता, हिसार: हिसार में किशोर वर्ग में 17 दिन में सिर्फ 65581 किशोरों को ही वैक्सीन लगी है। जबकि शुरुआत के तीन दिनों में 30 हजार से अधिक किशोरों ने वैक्सीन लगवा ली थी, उस दौरान लगा था कि किशोर वर्ग में विभाग को टारगेट को अचीव करने में 10 दिन से अधिक का समय नहीं लगेगा। लेकिन इसके बाद किशोर वर्ग में वैक्सीनेशन निरंतर घटा है। जिस कारण सिर्फ 59.61 प्रतिशत किशोरो ने ही अब तक वैक्सीन लगवाई है। विभाग की तरफ से वैक्सीननेशन बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे है। लेकिन अब तक किशोर वर्ग में टारगेट पूरा नही हो पाया है, जबकि इस वर्ग में सबसे कम टारगेट विभाग को मिला है। लेकिन इस वर्ग में भी टारगेट पूरा नहीं हो पाया है।

वहीं अन्य वर्गों में कुल 13 लाख 19 हजार को वैक्सीन लगाने का टारगेट विभाग को दिया गया है। इस टारगेट के भी विभाग नजदीक है। अन्य वर्गो में पहली डोज 1265100 को लगी है, जबकि दूसरी डोज 844412 को लगी है। विभाग की तरफ से वैक्सीनेशन को बढ़ाने के लिए अब दोबारा संस्थाओं का सहारा लिया जाएगा, साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में वैक्सीनेशन बढ़ाने के लिए पंचायतों से मिलकर वैक्सीनेशन बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। गौरतलब है कि हिसार में 19 जनवरी 2021 से वैक्सीनेशन शुरु हुआ था। इसके बाद से हेल्थ कर्मियों, फ्रंटलाइन वर्कर, 60 से अधिक आयु वर्ग, किशोर वर्ग, युवा वर्ग में वैक्सीनेशन किया जा रहा है। अब सरकार के आदेशों पर प्रिकोशनरी डोज भी लगानी शुरु कर दी है।

पहली डोज लगी - 1265100

हेल्थ वर्कर - 14580 (पीडी - 3446)

फ्रंटलाइन वर्कर - 8785 (पीडी - 426)

60 से अधिक आयु वर्ग - 162923 (पीडी - 551)

45-60 आयु वर्ग - 260917

18-44 आयु वर्ग - 752314

15-17 आयु वर्ग - 65581

दूसरी डोज लगी - 844412

हेल्थ वर्कर - 14445

फ्रंटलाइन वर्कर - 8667

60 से अधिक आयु वर्ग - 21894

45-60 आयु वर्ग - 200070

18- 44 आयु वर्ग - 499336

15-17 आयु वर्ग -0

-----

वैक्सीनेशन बढ़ाने के लिए संस्थाओं और पंचायतों का सहारा ले रहे है, कुछ लोग अभी भी अलग-अलग कारणों से वैक्सीन लगवाने नहीं पहुंच रहे, उन्हें बाध्य भी नहीं किया जा सकता। ऐसे में जो स्वेच्छा से आ रहे है, उन्हें वैक्सीन लगाई जा रही है।

डा. जितेंद्र शर्मा, नोडल अधिकारी, सिविल अस्पताल, हिसार।

chat bot
आपका साथी