पुलिस दृश्यता दिवस में 180 वाहनों के किए चालान और छह को किया जब्त

हिसार पुलिस ने पुलिस दृश्यता दिवस के तहत रविवार को सुबह नौ बजे से दोपहर तीन बजे तक पुलिस ²श्यता दिवस मनाया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 22 May 2022 09:40 PM (IST) Updated:Sun, 22 May 2022 09:40 PM (IST)
पुलिस दृश्यता दिवस में 180 वाहनों के किए चालान और छह को किया जब्त
पुलिस दृश्यता दिवस में 180 वाहनों के किए चालान और छह को किया जब्त

जागरण संवाददाता, हिसार: हिसार पुलिस ने पुलिस दृश्यता दिवस के तहत रविवार को सुबह नौ बजे से दोपहर तीन बजे तक पुलिस ²श्यता दिवस मनाया। पुलिस ²श्यता दिवस के दौरान पुलिस की 40 पैदल गस्त टीमों ने शहर में अलग-अलग स्थानों पर गस्त की। पुलिस ने 216 गली, 54 मार्केट क्षेत्र तथा 95 लोकेशन को कवर किया। इसके साथ ही वाहनों की जांच कर संदिग्ध दिखने वाले व्यक्तियों से पूछताछ की गई। पुलिस ने पुलिस ²श्यता दिवस पर वाहन चेकिग के दौरान यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले 180 वाहनों के चालान और छह वाहनों को मोटर वाहन अधिनियम के तहत जब्त किया है। पुलिस दृश्यता दिवस के दौरान सभी उप पुलिस अधीक्षकों सहित कुल 484 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने भाग लिया। पुलिस ²श्यता दिवस का मुख्य उद्देश्य आमजन में पुलिस की मौजूदगी सुनिश्चित करना है, जिससे नागरिकों में सुरक्षा की भावना तथा असामाजिक तत्वों में भय का माहौल हो। पुलिस अधीक्षक ने आमजन से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दें, पुलिस का कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें।

chat bot
आपका साथी