हरियाणा में 18 और 19 होगी एचटेट की परीक्षा, अभ्यर्थी इन बातों का रखें ध्यान

हरियाणा में 18 और 19 दिसंबर को एचटेट की परीक्षा है। शिक्षा बोर्ड ने सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली है। शिक्षा बोर्ड ने नकल रहित परीक्षा के लिए कैमरे वीडियोग्राफी उड़नदस्तों का प्रबंध किया है। अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र जाने से पहले नीचे दी गई बातों का ध्यान रखें...

By Rajesh KumarEdited By: Publish:Fri, 17 Dec 2021 09:21 PM (IST) Updated:Fri, 17 Dec 2021 09:21 PM (IST)
हरियाणा में 18 और 19 होगी एचटेट की परीक्षा, अभ्यर्थी इन बातों का रखें ध्यान
हरियाणा में 18 और 19 को एचटेट की परीक्षा।

जागरण संवाददाता, भिवानी। हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा शनिवार और रविवार को होगी। इस परीक्षा में 291 परीक्षा केंद्रों पर एक लाख 87 हजार 951 उम्मीदवार परीक्षा देंगे। लेवल-1 (पीआरटी)परीक्षा में 39,708 अभ्यर्थियों में 26,864 महिलाएं व 12,844 पुरूष शामिल हैं। लेवल-2 (टीजीटी) में 77,510 अभ्यर्थियों में 54,599 महिलाएं व 22,911 पुरूष शामिल हैं तथा लेवल-3 (पीजीटी) में 70,733 अभ्यर्थियों में 48,097 महिलाएं व 22,636 पुरूष शामिल हैं।

सभी व्यवस्थाएं पूरी

शिक्षा बोर्ड ने नकल रहित परीक्षा के लिए कैमरे, वीडियोग्राफी, उड़नदस्तों का प्रबंध किया है। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड में अत्याधुनिक हाईटैक कंट्रोलरूम स्थापित किया गया है। यहां से सभी परीक्षा केंद्रों की लाइव मानिटरिंग की जाएगी। बोर्ड अध्यक्ष डा. जगबीर सिंह ने एचटेट परीक्षा में प्रविष्ट हो रहे सभी अभ्यर्थियों एवं परीक्षा ड्यूटी पर तैनात अमले से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार की अफवाह व मिथ्या प्रचार, असामाजिक तत्त्वों के प्रलोभन व बहकावे में न आएं। अनुचित साधन का प्रयोग न करें और न ही होने दें। बोर्ड उपाध्यक्ष वीपी यादव ने कहा कि बोर्ड द्वारा परीक्षा संचालन के लिए सभी व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गई हैं।

परीक्षा केंद्र पर 10 मिनट पहले पहुंचे अभ्यर्थी

बोर्ड सचिव कृष्ण कुमार ने बताया कि 18 दिसम्बर को सांयकालीन सत्र में लेवल-3 पीजीटी परीक्षा का संचालन होगा। परीक्षा का समय सांय 3:00 से 05:30 बजे तक रहेगा। 19 दिसम्बर, 2 को प्रात:कालीन सत्र में लेवल-2 टीजीटी परीक्षा का संचालन होगा, जिसका समय प्रात: 10:00 से 12:30 बजे तक रहेगा। इसी दिन सांयकालीन सत्र में लेवल-1 पीआरटी परीक्षा का संचालन करवाया जा रहा है। परीक्षा का समय सांय 3:00 से 05:30 बजे तक रहेगा। अभ्यर्थी परीक्षा केन्द्र पर दो घंटे 10 मिनट पहले पहुंचना सुनिश्चित करें। मुख्य द्वार पर मेटल डिटेक्टर से तलाशी ली जाएगी। आइरिस बायोमैट्रिक डाटा कैप्चरिंग, वीडियोग्राफी इत्यादि अनिवार्य औपचारिकताएं समय से पूरी करवाई जाएंगी। परीक्षा आरम्भ होने से एक घंटा पहले परीक्षा केन्द्र पर अभ्यर्थी का प्रवेश बन्द कर दिया जाएगा। इसके पश्चात किसी भी अभ्यर्थी को केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी।

chat bot
आपका साथी