गृहमंत्री कार्यालय ने लिया क्रिकेटर युवराज मामले में संज्ञान, डीजीपी को भेजी शिकायत

- वीडियो चैट के दौरान अनुसूचित जाति के बारे में अशोभनीय व अपमानजनक टिप्पणी का आरोप -अधिव

By JagranEdited By: Publish:Sat, 28 Nov 2020 05:30 AM (IST) Updated:Sat, 28 Nov 2020 05:30 AM (IST)
गृहमंत्री कार्यालय ने लिया क्रिकेटर युवराज मामले में संज्ञान, डीजीपी को भेजी शिकायत
गृहमंत्री कार्यालय ने लिया क्रिकेटर युवराज मामले में संज्ञान, डीजीपी को भेजी शिकायत

- वीडियो चैट के दौरान अनुसूचित जाति के बारे में अशोभनीय व अपमानजनक टिप्पणी का आरोप

-अधिवक्ता रजत कलसन ने की पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

संवाद सहयोगी, हांसी (हिसार) : पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह द्वारा अनुसूचित जाति के खिलाफ की गई कथित टिप्पणी के मामले में गृहमंत्री कार्यालय ने संज्ञान लिया। जिला पुलिस हांसी द्वारा कार्रवाई ना किए जाने के खिलाफ शिकायतकर्ता अधिवक्ता रजत कलसन द्वारा प्रदेश के गृहमंत्री के समक्ष शिकायत दी गई थी। इस मामले में गृहमंत्री कार्यालय द्वारा प्रदेश के पुलिस महानिदेशक को शिकायत आगामी जांच के लिए भेजी गई है।

बता दें कि सोशल एक्टिविस्ट व अधिवक्ता रजत कलसन ने बीते रोज हांसी के पुलिस अधीक्षक को युवराज सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की थी। शिकायत में अधिवक्ता कलसन ने युवराज सिंह पर आरोप लगाया था कि युवराज सिंह ने एक वीडियो चैटिग के दौरान अनुसूचित जाति के बारे में अशोभनीय व अपमानजनक टिप्पणी की है। अधिवक्ता कलसन ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि इससे अनुसूचित जाति के करोड़ों लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची। इस मामले में जिला पुलिस हांसी द्वारा कई महीने बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है। कलसन का आरोप है कि पुलिस जानबूझकर मामले में कार्रवाई नहीं कर रही है। जबकि एससी-एसटी एक्ट में शिकायत मिलते ही मामला दर्ज करने का प्रावधान है। इस मामले में विशेष अदालत ने भी हांसी पुलिस से 22 जनवरी तक स्टेट्स रिपोर्ट मांगी है। शिकायतकर्ता अधिवक्ता ने पुलिस अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की है।

chat bot
आपका साथी