गीता भवन में खेली फूलों की होली

संवाद सहयोगी, हिसार : गीता भवन सभा रामपुरा मोहल्ला के संस्थापक ब्रह्मलीन डा. बृजमोहन फिदा महाराज के

By JagranEdited By: Publish:Sat, 03 Mar 2018 07:02 PM (IST) Updated:Sat, 03 Mar 2018 07:02 PM (IST)
गीता भवन में खेली फूलों की होली
गीता भवन में खेली फूलों की होली

संवाद सहयोगी, हिसार : गीता भवन सभा रामपुरा मोहल्ला के संस्थापक ब्रह्मलीन डा. बृजमोहन फिदा महाराज के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में मंदिर प्रांगण में आयोजित तीन दिवसीय सत्संग-भजन कीर्तन के पहले दिन फूलों की होली खेली गई। प्रतापगढ़ से आए महान रामायणी पं. रामचंद्र पांडेय ने कहा कि जहां संशय होता है, वहां विश्वास नहीं होता। जिसको विश्वास हो जाता है फिर संशय की गुंजाइश नहीं रहती। संशय से मुक्ति पाने का सहज मार्ग संत संग है। सत्संग से कथा श्रवण में रूचि उत्पन्न होती है। इसलिए संशय निवारण के लिए सत्संग परमावश्यक है। सत्संग में रोहतक से आए भजन गायक रामनारायण निर्मोही, सुभाष राजपाल, त्रिभुवन बक्शी ने भजनों की वर्षा की। इस दौरान फूलों से होली खेली गई। सत्संग का समापन 4 मार्च को सुबह 9 बजे से दोपहर साढ़े 12 बजे तक किया जाएगा।

इस अवसर पर गीता भवन की प्रधान उषा बख्शी, दयानंद बंसल, प्रेम बक्शी, कुलदीप चोपड़ा, रामकिशन चावला, सुरेश ¨जदल, रामस्वरुप महता, एलडी तनेजा, अर्जुन मानक, सुलक्षणा चोपड़ा के अलावा अनेक श्रद्धालु भी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी