हरियाणा में हिसार कोरोना की पहली डोज लगाने के मामले में 94 प्रतिशत अंकों के साथ 17वें स्थान पर

वैक्सीन की पहली डोज लगाने के मामले में हिसार 17वें नंबर पर हैं। पहली डोज में गुरुग्राम 139 प्रतिशत वैक्सीनेशन के साथ प्रथम स्थान पर है जबकि नूंह जिला 71 प्रतिशत वैक्सीनेशन के साथ प्रदेश में सबसे आखिरी स्थान पर है।

By Manoj KumarEdited By: Publish:Wed, 26 Jan 2022 10:22 AM (IST) Updated:Wed, 26 Jan 2022 10:22 AM (IST)
हरियाणा में हिसार कोरोना की पहली डोज लगाने के मामले में 94 प्रतिशत अंकों के साथ 17वें स्थान पर
कोरोना की पहली डोज देने के मामले में हिसार अच्‍छा प्रदर्शन कर रहा है

जागरण संवाददाता, हिसार। प्रदेश में कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन की पहली डोज लगाने के मामले में हिसार 17वें नंबर पर हैं। पहली डोज में गुरुग्राम 139 प्रतिशत वैक्सीनेशन के साथ प्रथम स्थान पर है, जबकि नूंह जिला 71 प्रतिशत वैक्सीनेशन के साथ प्रदेश में सबसे आखिरी स्थान पर है। प्रदेश में 15 जिलों में 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन हो चुका है जबकि चार जिले 90 से 96 प्रतिशत वेक्सीन लगा चुके है, जबकि तीन जिलो में 90 प्रतिशत से भी कम वैक्सीनेशन हुआ है। गौरतलब है कि स्वास्थ्य विभाग ने कोविन पोर्टल पर पहली डोज की अचीवमेंट जारी की है। जिसमें स्वास्थ्य विभाग ने तीन कैटेगरी बनाई है। इसमें सबसे कम वेक्सिनेशन करने वाले जिलों को रेड लाइन में रखा गया है।

जबकि 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन वाले जिलों को ग्रीन लाइन में रखा गया है। वहीं 90 से 96 प्रतिशत वैक्सीनेशन वाले जिलों को ब्लू लाइन वाले ग्रुप में रखा गया है प्रदेश में 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन करने वाले जिलों में गुरुग्राम पहले और फरीदाबाद दूसरे, पंचकूला तीसरे अंबाला चौथे, झज्जर पांचवें, रेवाड़ी छठे, पानीपत सातवें, रोहतक आठवें सोनीपत नोवे, चरखी दादरी दसवें कैथल ग्यारहवे, सिरसा 12वे, भिवानी 13वे, करनाल 14वें, यमुनानगर 15वे नंबर पर है। हिसार 94वें प्रतिशत वैक्सीनेशन के साथ 17वें नंबर पर हैं।

हिसार के साथ ब्लू लाइन जोन में कुरुक्षेत्र, महेंद्रगढ़ और फतेहाबाद आते हैं। वही रेड ब्लू लाइन में नूंह पलवल और जींद जिले है। गौरतलब है कि प्रदेश में 16 जनवरी 2021 से वैक्सीनेशन की शुरुआत की गई थी। हिसार में 18 से अधिक आयु वर्ग में 13 लाख 19 हजार लोगों को टीके लगाने का टारगेट है। जिसमें से अब तक 1269605 लोगों को पहली डोज लग चुकी है, जबकि दूसरी डोज 850191 लोगों को लगी है। अब हिसार में प्रिकाशन डोज के साथ, 15 से 17 आयु वर्ग सहित अन्य वर्गों में वेक्सिनेशन जारी है।

chat bot
आपका साथी