Hisar Coronavirus Update: हिसार में 50 से भी नीचे पहुंची रोजाना मिलने वाले कोरोना संक्रमितों की संख्‍या

हिसार में अभी तक 5 लाख 71 हजार 498 लोगों की टेस्टिंग में संक्रमण कुल 53 हजार 557 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें 51 हजार 828 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं। जिले में कोरोना से अब तक कुल 1040 लोगों की मौत हुई है।

By Manoj KumarEdited By: Publish:Mon, 07 Jun 2021 05:02 PM (IST) Updated:Mon, 07 Jun 2021 05:02 PM (IST)
Hisar Coronavirus Update: हिसार में 50 से भी नीचे पहुंची रोजाना मिलने वाले कोरोना संक्रमितों की संख्‍या
हिसार में सोमवार को महज 45 कोरोना केस मिले हैं और रिकवरी रेट 96.83 प्रतिशत हो गया है

हिसार, जेएनएन। हिसार में लॉकडाउन में छूट के बावजूद संक्रमण का फैलाव कम होता जा रहा है। बीते करीब दस दिनों से कोरोना केसाें में लगातार कमी होती जा रही है। साेमवार को तो जिले में रोजाना मिलने वाले केस 50 से भी नीचे आ गए। मगर इसका यह कतई मतलब नहीं है कि हम कोरोना गाइडलाइन की अनदेखी कर दें या किसी भी तरह से नियमों का पालन न करें। क्‍योंकि लापरवाही फिर से भारी पड़ सकती है।

हिसार ज़िले में कोरोना संक्रमण के 45 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 131 संक्रमितों को रिकवरी के बाद डिस्चार्ज किया गया है। डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. जया गोयल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को जारी मीडिया बुलेटिन के अनुसार जिले में फिलहाल 659 एक्टिव पॉजिटिव केस हैं, जिनमें से अधिकतर होम आइसोलेशन में उपचाराधीन है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक रिकवरी रेट बढ़कर 96.83 प्रतिशत हो गया है।

उन्होंने बताया कि जिले में अभी तक 5 लाख 71 हजार 498 लोगों की टेस्टिंग में संक्रमण कुल 53 हजार 557 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से अब तक कुल 51 हजार 828 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं। जिले में कोरोना से अब तक कुल 1040 लोगों की मौत हुई है। कोरोना की पिछले वर्ष की पहली लहर में 327 और इस वर्ष की दूसरी लहर में 713 लोगों की दुखद मृत्यु हुई है। डॉ जया गोयल ने बताया कि पहली लहर में संक्रमण के 17147 जबकि दूसरी लहर में अब तक 36380 मामले दर्ज किए गए हैं।

chat bot
आपका साथी