Hisar Coronavirus Update: हिसार में टूट रही कोरोना चेन, वीरवार को मिले 213 नए केस, 639 हुए स्‍वस्‍थ

हिसार में अब तक कोरोना संक्रमण के 52 हजार 339 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से कुल 48 हजार 679 संक्रमित कोरोना से रिकवर हो चुके हैं। जिले में अब 2 हजार 725 सक्रिय मरीज हैं। अभी तक कोरोना संक्रमण के कारण 935 लोगों की मृत्यु हुई है।

By Manoj KumarEdited By: Publish:Thu, 27 May 2021 04:43 PM (IST) Updated:Thu, 27 May 2021 04:43 PM (IST)
Hisar Coronavirus Update: हिसार में टूट रही कोरोना चेन, वीरवार को मिले 213 नए केस, 639 हुए स्‍वस्‍थ
हिसार में वीरवार को भी 18 संक्रमितों की मौत हो गई, लगातार हो रही मौते चिंता का विषय है

हिसार, जेएनएन। हिसार में कोरोना केस लगतार कम हो रहे हैं। उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने बताया कि कोरोना संक्रमण की चेन टूट रही है और जिले का रिकवरी रेट लगातार बढ़ रहा है। पिछले एक सप्ताह से संक्रमण मामलों में कमी दर्ज की जा रही है। कुछ दिनों पहले जिले का रिकवरी रेट 75 प्रतिशत के आसपास बना हुआ था अब वह 93.01 हो गया है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाने के लिए नागरिकों मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग, हाथों की बार-बार सफाई आदि की दृढ़ता से पालना करनी होगी।

उपायुक्त ने बताया कि वीरवार को जारी मीडिया बुलेटिन अनुसार कोरोना संक्रमण के 213 नए मामले सामने आए, जबकि इस से 3 गुना अधिक यानी 639 संक्रमितों को कोरोना से रिकवर होने पर डिस्चार्ज किया गया। उन्होंने बताया कि जि़ले में अभी तक 5 लाख 42 हजार 600 लोगों की टेस्टिंग में संक्रमण के 52 हजार 339 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से कुल 48 हजार 679 संक्रमित कोरोना से रिकवर हो चुके हैं। जिले में अब 2 हजार 725 सक्रिय मरीज हैं। अभी तक कोरोना संक्रमण के कारण 935 लोगों की मृत्यु हुई है।

कोरोना महामारी की लड़ाई में वैक्सीनेशन सबसे कारगर हथियार : उपायुक्त

हिसार। उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने कहा है कि कोरोना महामारी की लड़ाई में वैक्सीनेशन सबसे कारगर हथियार है, इसलिए नागरिकों को बिना किसी डर व शंका के अपना और अपने पूरे परिवार का वैक्सीनेशन करवाने के लिए आगे आना होगा। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति वैक्सीनेशन से अभी तक छूटे हुए हैं, वे जल्द से जल्द अपना वैक्सीनेशन करवाएं। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जिले के विभिन्न स्थानों पर नियमित रूप से वैक्सीनेशन का कार्य किया जा रहा है। उपायुक्त ने बताया कि अभी तक ज़िले में वैक्सीनेशन की कुल 2 लाख 38 हजार 935 वैक्सीन डोज दी गई हैं। वैक्सीनेशन के लिए 45 अस्पताल पीएमजेएवाई तथा 29 अस्पताल कोविन पोर्टल पर पंजीकृत है। अभी तक 2 लाख 8 हजार 623 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई है।

इनमें 60 वर्ष से अधिक के 76 हजार 994 और 45 से 60 वर्ष के 77 हजार 556 लोगों को प्रथम डोज दी गई है। इसके अलावा 13 हजार 304 हेल्थकेयर वर्कर्स, 5 हजार 546 फ्रंटलाइन वर्कर्स तथा 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 35 हजार 223 लोगों ने पहली डोज ली है। इसके अतिरिक्त 30 हजार 312 लोगों ने वैक्सीन की दूसरी डोज भी ली है। उन्होंने कहा कि जिले में नागरिकों को कोवैक्सीन तथा कोविशील्ड की डोज दी जा रही है।

दोनों ही वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है। अभी तक के वैक्सीनेशन कार्यक्रम के दौरान इसके दुष्प्रभाव का कोई भी गंभीर मामला सामने नहीं आया है। इसलिए नागरिकों को बेझिझक अपना वैक्सीनेशन करवाना चाहिए। वैक्सीनेशन के साथ-साथ हमें कोविड-19 प्रोटोकॉल के सभी नियमों की भी पालना करनी होगी।

chat bot
आपका साथी