Hisar Coronavirus Update: हिसार में करीब डेढ़ महीने बाद 150 से कम कोरोना केस मिले, सुधर रहे हालात

हिसार जिले में अब तक कोरोना के 53 हजार 866 मामले मिले चुके है। इनमें से 50 हजार 17 स्वस्थ भी हुए है। कोरोना के अब 1872 एक्टिव मामले है। जबकि अब तक 977 लोगों की मौत हो चुकी है।

By Manoj KumarEdited By: Publish:Sun, 30 May 2021 11:48 PM (IST) Updated:Sun, 30 May 2021 11:48 PM (IST)
Hisar Coronavirus Update: हिसार में करीब डेढ़ महीने बाद 150 से कम कोरोना केस मिले, सुधर रहे हालात
हिसार में कोरोना के मामलों में लगातार राहत मिल रही है। रविवार को 140 नए मामले मिले।

हिसार, जेएनएन। कोरोना के मामलों में लगातार राहत मिल रही है। जिले में रविवार को 140 नए मामले मिले। जबकि 385 लोग स्वस्थ हुए। लेकिन साथ ही 12 लोगों की मौत भी हुई। हिसार में कोरोना की दूसरी लहर के आंकड़े पहली लहर के मुकाबले चिंताजनक रहे है। हिसार में पहली लहर में यानि मार्च 20 से लेकर दिसंबर 2020 तक 17 हजार 147 मामले मिले थे, वहीं इस दौरान 327 मौते हुई थी। जबकि दूसरी लहर में अब तक 35 हजार 719 कोरोना के मामले मिल चुके है।

जबकि 650 लोगों की मौत हो चुकी है। पहली लहर के मुकाबले दूसरी लहर में 66 फीसद संक्रमित हुए है। जिले में अब तक कोरोना के 53 हजार 866 मामले मिले चुके है। इनमें से 50 हजार 17 स्वस्थ भी हुए है। कोरोना के अब 1872 एक्टिव मामले है। जबकि अब तक 977 लोगों की मौत हो चुकी है।

मई महीने में मिले 42 फीसद मामले, 530 मौतें -

हिसार में कोरोना संक्रमण बेशक कम हो गया हो। लेकिन मई महीना कोरोना की दूसरी लहर का पीक टाइम साबित हुआ है। मई में हिसार में एक महीने में अब तक के सर्वाधिक कोरोना के मामले मिले है। मई महीने में 23 हजार 111 मामले मिले चुके है। यह कुल मामलों के 42.90 फीसद है। जबकि इस महीने में कुल 530 मौत भी हुई है। मौत का यह आंकड़ा भी एक महीने में सर्वाधिक है। मई महीने में कुल मौतों में से 53 फीसद मौते हुई है। जिले में कोरोना संक्रमण अप्रैल महीने में जिस तेजी से बढ़ा है। 15 मई के बाद उतनी ही तेजी से घटा है। एक मई को 6798 एक्टिव मरीज थे। वहीं अब दो हजार से भी कम एक्टिव केस है। प्रदेश में 3 मई को लॉकडाउन लगाया गया था। लाॅकडाउन के पहले सप्ताह में कोरोना के मामलों में कोई कमी नहीं आई थी। लेकिन दूसरे सप्ताह से कोरोना के मामलों में कमी आती गई और जिले में लॉकडाउन सफल रहा है। जिससे अब 200 से भी कम केस मिल रहे है। जबकि मई महीने के पहले सप्ताह में कोरोना पीक पर था। उस दौरान एक दिन में 1465 मामले भी मिले थे।

122 ने लगवाई डोज -

जिले में रविवार को 122 लोगों काे कोरोना से बचाव की डोज लगाई गई। इनमें से 60 से अधिक आयु वर्ग के 3 लोगों ने तथा 45 से 60 आयु वर्ग में 119 लोगों ने कोरोना से बचाव की डोज लगवाई। गौरतलब है कि बीते तीन दिन से 18 से 44 आयु वर्ग में वैक्सीन नहीं लग पाई है, क्योंकि इस वर्ग की वैक्सीन विभाग के पास खत्म हो चुकी है। हालांकि 45 से अधिक वर्ग की वैक्सीन विभाग के पास है।

जिले में हो रही करीब 3 हजार की सैंपलिंग -

अब विभाग की ओर से प्रतिदिन करीब 3 हजार लोगों की सैंपलिंग की जा रही है। इससे पहले चार हजार सैंपल प्रतिदिन लिए जा रहे थे। वहीं गांवों में भी सैंपलिंग लगातार जारी है।

12 में से 5 मौतें गांव में हुई -

रविवार को जिले में चानौत गांव से 46 वर्षीय अधेड़, गढ़ी निवासी 62 वर्षीय वृद्ध, विश्वकर्मा कालोनी से 64 वर्षीय वृद्ध, सूर्य नगर से 85 वर्षीय वृद्ध, गांव गुराना से 42 वर्षीय वृद्ध सहित अन्य की मौत हुई। इनमें पांच मौते गांव से हुई और अन्य शहरों से।

chat bot
आपका साथी